महाराष्ट्र में 17 साल के लड़के ने 'मैसेज' करने को लेकर की मां की हत्या : पुलिस

पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 17 वर्षीय लड़के ने अपनी मां को मोबाइल फोन से किसी को मैसेज करते हुए देखने के बाद कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेटे ने की मां की हत्या

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 17 साल के लड़के ने अपनी मां को मोबाइल से किसी को मैसेज करते हुए देखने के बाद कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात वसई टाउनशिप के पैरोल इलाके में हुई.

मांडवी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अशोक कांबले ने बताया कि लड़के को अपनी मां सोनाली गोगरा (35) के चरित्र पर शक था और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. रविवार की रात जब लड़का खाना खा रहा था तो उसने देखा कि उसकी मां मोबाइल फोन पर किसी को मैसेज कर रही है और वह नाराज हो गया. 

अधिकारी ने कहा, फिर उसने एक कुल्हाड़ी निकाली और कथित तौर पर मां पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Los Angeles 2028 Olympics क्यों होगा सबसे अलग? Women Athletes रचेंगी इतिहास
Topics mentioned in this article