पहले पकड़े गए थे ये दोनों आतंकी
पुणे:
पिछले दिनों पुणे में पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स गोंदिया का रहने वाला है. इस शख्स ने पकड़े गए आतंकियों को छिपने के लिए पुणे में किराए का मकान दिलाने में मदद की थी.
खास बात है कि पुणे से पिछले दिनों पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने सतारा और कोल्हापुर के जंगलों में बम धमाके की ट्रेनिंग ली थी और पुणे में बम धमाका करने की फिराक में थे. दोनो अब एटीएस की हिरासत में हैं. एटीएस ने रिमांड के दौरान कोर्ट में ये खुलासा किया है.
पहले पकड़े गए आतंकियों पर राजस्थान में एनआईए के एक केस में पहले से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. हालंकि, इनका तीसरा साथी फरार हो गया है, जिसका अभी पता नही चला है.
इसे भी पढ़ें :-
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP