महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP ने बंपर वोट हासिल किए हैं. BJP की अगुवाई वाले गठबंधन 'महायुति' 288 में से 229 सीटों पर जीत दर्ज की है. अकेले BJP ने 130 सीटें जीती हैं. इस बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपनी तुलना महाभारत में अर्जुन के बेटे अभिमन्यु से की. उन्होंने कहा, "मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं. विरोधियों के चक्रव्यूह को तोड़ना जानता हूं. मैंने चक्रव्यूह तोड़ा है." ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में BJP अपना ही मुख्यमंत्री बनाएगी. लेकिन, इस बीच शनिवार शाम को 'महायुति' के तीनों नेताओं CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM अजित पवार और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसकी एक तस्वीर से 'महायुति' को लेकर खास मैसेज मिल रहा है.
महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत का जश्न मनाने और वोटर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए महायुति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बीच की कुर्सी पर एकनाथ शिंदे बैठे थे. उनके राइट साइड में देवेंद्र फडणवीस और लेफ्ट साइड में अजित पवार बैठे हुए थे. चुनाव में जीत के बाद से माना जा रहा है कि BJP फडणवीस को ही अगला CM बनाएगी. लेकिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों नेताओं की सीटिंग पोजिशन को देखकर समझा जा सकता है कि अकेले दम पर 130 सीटें हासिल करने के बाद भी BJP महायुति के साथियों को साथ लेकर चलना चाहती है. पार्टी के लिए एकनाथ शिंदे भी जरूरी हैं और अजित पवार भी... भविष्य में CM का नाम गठबंधन की आम सहमति से ही तय किया जाएगा.
मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं: देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस बोले, "महाराष्ट्र के लोगों ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे के अनुरूप, सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमारे लिए मतदान किया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है. यह एकता की जीत है. धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश नाकाम रही. हमने दुष्प्रचार को चलने नहीं दिया."
फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने हमारी जिम्मेदारियां बढ़ा दी हैं. इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र की जनता को PM मोदी की नीतियों पर पूरा भरोसा है. हम जनता का भरोसा बनाए रखने की हर संभव कोशिश करेंगे.
1990 में BJP बाल ठाकरे की शिवसेना के साथ छोटे भाई की हैसियत से चुनाव लड़ी थी. तब उसे 42 सीटें मिली थी. 2024 के चुनाव में BJP के पास अकेले दम पर बहुमत है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
झारखंड में पार्टनर हेमंत सोरेन की जीत राहुल गांधी के लिए क्यों दिल जलाने वाली है, पूरी कहानी समझिए
एकनाथ शिंदे क्या बोले?
CM एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी, अमित शाह भाई, नड्डा जी सभी ने हमारा समर्थन किया. उन्होंने महाराष्ट्र को प्राथमिकता दी. मुझे गर्व है कि मैंने जो कहा था कि हम 200 सीटें जीतेंगे, वह सही साबित हुआ है. हम (महायुति) एक टीम की तरह लड़े...''
शिंदे ने कहा, ''हमारी सरकार आम जनता की सरकार है. मैं PM मोदी के सहयोग के लिए उनका आभार जताता हूं. महिलाएं, बच्चे और किसान हमारा केंद्र रहे हैं. हम कॉमन मैन को सुपर मैन बनाना चाहते हैं. मेरे लिए CM का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि कॉमन मैन है.''
गलत बोलने वालों को मिला जवाब- अजित पवार
डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, ''महाराष्ट्र सरकार वित्तीय अनुशासन लाएगी. लड़की बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई. इसने हमारी कठिनाइयों को दूर कर दिया. मैंने ऐसी जीत नहीं देखी. हम जीत से प्रभावित नहीं होंगे बल्कि इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. हमें जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा.'' अजित पवार ने कहा, ''गलत बोलने वालों को जवाब मिला है. हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई हैं.''
अजित पवार ने कहा, ''विशेषकर वित्तीय अनुशासन की जरूरत है जिससे हम अपने वादे पूरे कर पाएं. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. जो लोग EVM को दोष दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि हम लोकसभा में EVM से ही हारे थे. हम झारखंड भी EVM से हारे हैं. हम कुछ सीटों पर बेहद कम मार्जिन से हारे हैं. यह गठबंधन अगले पांच साल तक महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए एकसाथ काम करे."
किस पार्टी ने कितने सीटों पर लड़ा चुनाव?
महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. MVA में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
महाराष्ट्र में किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें?
पार्टी | सीटों की संख्या |
BJP | 130 |
शिवसेना (शिंदे गुट) | 54 |
NCP (अजित पवार गुट) | 40 |
कांग्रेस | 19 |
शिवसेना (UBT) | 20 |
NCP (शरद पवार गुट) | 13 |
किसका कितना वोट शेयर?
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोट शेयर BJP का रहा. इस चुनाव में BJP को कुल 24.88% वोट मिले. कांग्रेस का वोट शेयर 10.53% है. इसके साथ ही शिवसेना (UBT) 10.60%, NCP (शरद पवार गुट) 11.54%, शिवसेना (शिंदे गुट) का 12.62%, NCP अजित पवार गुट का 11.14% वोट शेयर है. अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर वोट शेयर 18.69% रहा है.
BJP का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र में स्ट्राइक रेट की बात करें तो BJP का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है. महाराष्ट्र के चुनाव में BJP का स्ट्राइक रेट 88% रहा. जबकि कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 19% है. स्ट्राइक रेट के मामले में शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित पवार गुट कांग्रेस से कहीं आगे है. शिवसेना (शिंदे गुट) का स्ट्राइक रेट 66% और NCP (अजित पवार गुट) का स्ट्राइक रेट 67% है. शिवसेना (UBT) का स्ट्राइक रेट 20% और NCP(शरद पवार गुट) का स्ट्राइक रेट 12% है.
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई. 2019 में 61.4% वोट पड़े थे. इस बार 65.11% वोटिंग हुई.
UP Byelection Result: यूपी में बीजेपी की जीत का ब्रांड योगी वाला फ़ार्मूला, जीत के 4 बड़े कारण