महाराष्ट्र : MVA में सीट बंटवारे का 'संकट' सुलझाने शरद पवार के पास पहुंचे शिवसेना और कांग्रेस के नेता

शरद पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और राकांपा (एसपी) के अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास आघाडी में गतिरोध के बीच सहयोगी दलों कांग्रेस और शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी)प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और विचार-विमर्श किया. एमवीए सूत्रों ने कहा कि आम सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाने की संभावना है.

पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और राकांपा (एसपी) के अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए सहयोगियों के बीच बातचीत 10 से 12 सीटों पर केंद्रित है ताकि यह तय किया जा सके कि कौन सी पार्टी बेहतर उम्मीदवार दे सकती है.' नसीम खान ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शेष 10 प्रतिशत सीट पर आम सहमति बनाने के लिए चर्चा जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि शरद पवार एमवीए के सूत्रधार हैं, इसलिए हमने आज उनसे मुलाकात की और बातचीत की.''

इस बीच पूर्व विधान पार्षद और जनता दल यूनाइटेड नेता कपिल पाटिल दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए. भाजपा ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित की. उसी दिन राकांपा (एसपी) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि भाजपा ने वंशवाद से जुड़े लोगों को मैदान में उतारा है.

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग यह मानते हैं कि भाजपा वंशवादी राजनीति में विश्वास नहीं करती, वे सूची पढ़ने के बाद शर्मिंदा होंगे. उन्हें समझना चाहिए कि भाजपा वास्तव में वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है.''

कुछ सीट को लेकर एमवीए सहयोगियों के बीच मतभेद राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध में बदल गया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने दलों से अपील की कि वे मामले को टूटने की स्थिति तक न ले जाएं. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक