महाराष्ट्र: बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में 4 की मौत, भंडारा जिले में हुआ दर्दनाक हादसा

भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उन्होंने गाड़ी से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भीषण दुर्घटना मुंबई - कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भंडारा शहर के निकट बेला में रात करीब 11.30 बजे घटी. रायपुर की ओर से आई बोलेरो गाड़ी नागपुर की ओर जा रही थी. उसमें 5 लोग यात्रा कर रहे थे. जब वे बेला गांव के पास होटल साईं प्रसाद में खाना खाने के लिए राजमार्ग से मुड़ रहे थे, तो नागपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया. भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उन्होंने गाड़ी से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें शैलेंद्र बघेल, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धैरवाल शामिल हैं. इसके अलावा, घायल हुए व्यक्ति का नाम अविनाश नागतोडे है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बीते दिनों महाराष्ट्र में हादसों में कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. 18 अप्रैल को भी मुंबई के चेंबूर इलाके में बीएमसी का कचरा ट्रक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे. इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 15 अप्रैल को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल हो गए थे. यह हादसा खामगांव-नांदुरा हाईवे पर हुआ, जहां मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी.

Advertisement

इससे पहले, बीते 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 महिलाओं की मौत हो गई थी. यह हादसा नांदेड़ के आलेगांव शिवरा गांव के पास हुआ था. मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के कुएं में गिरने से सात महिलाओं की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पर क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Reakha Gupta? | NDTV Emerging Conclave