महाराष्ट्र सरकार ने 13-सदस्यीय एक कमेटी के गठन किया है, जो राज्य में अंतरधार्मिक शादी करने वाले जोड़ों की जानकारी जुटाएगी. एक सरकारी प्रस्ताव में कहा, "अंतरधार्मिक विवाह-परिवार समन्वय समिति (राज्य स्तर)" की अध्यक्षता महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे.
जीआर, या सरकारी आदेश, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया था. समिति में लोढ़ा सहित 13 सदस्य हैं, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग में उपायुक्त पैनल के सदस्य-सचिव होंगे.
जीआर में कहा गया है कि अंतरर्धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि पैनल के दायरे में उन अंतरर्धार्मिक शादियों का जायजा लेना शामिल है जो जोड़ों के भाग जाने के बाद होती हैं. या धार्मिक स्थलों पर की जाती हैं या पंजीकृत या गैर-पंजीकृत होती हैं.
सरकार के आदेश में कहा गया है कि यदि आवश्यक हो, तो अंतरधार्मिक करने वाली महिलाओं को परामर्श सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
प्रकाश राज ने 'बेशर्म रंग' गाने की आलोचना करने पर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर किया ट्वीट, बोले- घृणित