12 साल के बच्चे की उसके ही दोस्तों ने फिरौती के लिए की हत्या, शव जमीन में गाड़ा

मयंक का परिवार हाल ही में काशी मीरा के पूनम कलस्टर 1 में रहने आया था. उसके दोस्तों को लगा कि वो बहुत पैसे वाला है, इसलिए उन्होंने उसके घर वालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए हत्या का प्लान बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
दोस्तों ने फिरौती के लिए की 12 साल के लड़के की हत्या

मुंबई से सटे मीरा रोड से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 12 साल के एक बच्चे की उसके ही दोस्तों ने फिरौती के लिए हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बेरोजगार बताए जा रहे हैं और मृतक मयंक के साथ अक्सर सिगरेट पिया करते थे. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पहले मयंक को अपने साथ सिगरेट पीने के बहाने हाइवे पर बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी और उसके बाद मयंक के ही फोन से उसकी मां को फोन कर फिरौती की रकम की मांग की.

इस हत्या से मृतक मयंक के परिजनों और परिचितों में बहुत रोष है और उन्होंने जान के बदले जान की मांग की है. मयंक का परिवार हाल ही में काशी मीरा के पूनम कलस्टर 1 में रहने आया था. उसके दोस्तों को लगा कि वो बहुत पैसे वाला है, इसलिए उन्होंने उसके घर वालों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए हत्या का प्लान बनाया था.

ये Video भी देखें :'हम नौकरियां नहीं पैदा कर पा रहे...' : भारतीय इकोनॉमी पर बोले रघुराम राजन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Srinagar में संदिग्ध राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, 23 लोगों पर केस दर्ज | Breaking News
Topics mentioned in this article