बेटा सब्जी लाने गया और मैं छुपकर महाकुंभ आ गई... दादी का ये वीडियो जीत रहा दिल

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दादी आपने दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज:

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में एक बुजुर्ग महिला तारादेवी आई है जो 1945 से हर कुंभ में स्नान करने पहुंचती है. तारादेवी अकेली अपने बेटे से छुपकर महाकुंभ में पहुंची.है. इनका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान इन्होंने कुंभ के प्रति प्रेम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वे 5 साल की उम्र से ही कुंभ रही हैं. जिंदगी में कभी भी इन्होंने कोई कुंभ नहीं छोड़ा है. देखिए एनडीटीवी की उनसे दिलचस्प बातचीत

वीडियो देखें

बेटे से छिपकर कुंभ नहाने आई हैं

तारादेवी ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि बेटा सब्जी लेने गया था, ऐसे में मौका पाते ही वो छिपकर कुंभ मेले में आ गईं. वो बताती हैं कि 1945 से ये सिलसिला जारी है, जो अब तक जारी है.  उन्होंने कहा कि मैंने घर में किसी से नहीं बताया है कि मैं कुंभ में नहाने आई हूं, बस अपनी पोती को इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

1 महीने तक रहूंगी

तारादेवी ने बताया कि वे 1 महीने तक कुंभ में रहेंगी. इस दौरान जब एनडीटीवी ने पूछा कि घरवाले चिंतित होंगे, तब तारादेवी ने जवाब दिया कि वे जानते हैं कि मैं सुरक्षित रहूंगी.

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दादी आपने दिल जीत लिया. एक अन्य यूज़र ने लिखा है, इस उम्र में इतना उत्साह, इतनी लगन देखकर मैं चकित हूं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar