वोटर लिस्‍ट रिवीजन पर 9 जुलाई को बिहार में महागठबंधन का चक्का जाम, तेजस्वी का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्‍ट रिवीजन का मुद्दा गरमा गया है. तेजस्‍वी यादव ने 9 जुलाई को इस मुद्दे पर बिहार में महागठबंधन की ओर से चक्‍का जाम का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्‍वी यादव ने 9 जुलाई को बिहार में चक्‍का जाम का ऐलान किया है.
पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्‍ट रिवीजन पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है और अब आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने चक्‍का जाम का ऐलान किया है. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि 9 जुलाई को वोटर लिस्‍ट रिवीजन के मुद्दे पर बिहार में महागठबंधन की ओर से चक्‍का जाम किया जाएगा. वहीं महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मतदाता पुनरीक्षण करना है तो आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड और जॉब कार्ड जैसे दस्‍तावेजों को शामिल करना चाहिए. 

उन्‍होंने एक फेसबुक लाइव में चक्‍का जाम का ऐलान करते हुए कहा कि वोटर लिस्‍ट बनाने में बड़ी साजिश की बू आ रही है. सत्ताधारी दल के इशारे पर यह काम हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव हार रहे हैं, इनकी सत्ता जाने वाली है. इसलिए यह साजिश की जा रही है. 

लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील

उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन 9 जुलाई को धरना प्रदर्शन और चक्‍का जाम करेगा. उन्‍होंने लोगों से लोकतंत्र और संविधान को बचाने की भी अपील की.

Advertisement

इससे पहले, तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद कहा कि हमने अपनी चिंता को उनके साथ साझा किया है और उन्होंने कहा है कि हम इस पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग को देंगे.  

Advertisement

25 दिन में तैयारी संभव नहींं: तेजस्‍वी 

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने वोटर लिस्‍ट रिवीजन के मुद्दे पर कहा कि हमने टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. 25 दिन में 8 करोड़ मतदाताओं की फिर से वोटर लिस्‍ट बनाने की जो तैयारी हो रही है, वो संभव नहीं है. 

Advertisement

उन्‍होंने सवाल किया कि 4 से 5 करोड़ बिहारी जो बाहर रहते हैं, उनके लिए आप क्या करेंगे. उन्‍होंने कहा कि यदि वह अपना पैसा लगाकर आना भी चाहें तो क्‍या यह संभव है. क्‍या रेलवे उन लोगों को लेकर आएगा. साथ ही यह सवाल किया कि क्‍या रेलवे 4 से 5 करोड़ मतदाताओं को लाने की व्‍यवस्‍था कर सकता है.

Advertisement

चुनाव आयोग से तेजस्‍वी ने की यह मांग 

उन्‍होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से साफ मांग की है कि दस्‍तावेजों को और सरल बनाया जाए. आप आधार कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा, राशन कार्ड शामिल कीजिए, आम लोगों के पास यही दस्‍तोवज होते हैं. उन्‍होंने कहा कि जो 11 डॉक्‍यूमेंट मांगे गए हैं, वो बिहार और बिहारियों के पास नहीं है. 

उन्‍होंने कहा कि 70 से 80 फीसदी समस्‍या का समाधान तभी हो जाएगा, जब आधार कार्ड, जॉब कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्‍तावेजों को इसमें शामिल किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Texas Flood: डूब गया टेक्सास शहर! पानी की मनमानी की खौफनाक वीडियो | America | News Headquarter