महाविकास आघाडी ही महाराष्ट्र का भविष्य, बीजेपी से समझौते की बातें अटकलें: संजय राउत

तीन दलों के महाविकास आघाडी (MVA) को महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य बताते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी (Shiv Sena)और भारतीय जनता पार्टी के बीच पर्दे के पीछे किसी समझौता की कोशिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राउत ने कहा शिवसेना-भाजपा के फिर से मेल होने की कोई संभावना नहीं है.
मुंबई:

तीन दलों के महाविकास आघाडी (MVA) को महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य बताते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी (Shiv Sena)और भारतीय जनता पार्टी के बीच पर्दे के पीछे किसी समझौता की कोशिश हो रही है. राउत ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamana) के अपने साप्ताहिक स्तम्भ ‘रोकटोक' में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और शिव सेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 23 जनवरी को शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए भाजपा पर पलटवार किया था, जो उनके (ठाकरे के) अस्वस्थ रहने को लेकर उनकी आलोचना कर रही थी.

महाविकास आघाडी ही महाराष्ट्र का भविष्य, बीजेपी से समझौते की बातें अटकलें: संजय राउत

पार्टी के राज्यसभा सदस्य राउत ने लिखा - 'ठाकरे ने भाजपा के पाखंड, हिंदुत्व पर दोहरे मानदंड को लेकर उस पर प्रहार किया था और यह जिक्र किया था कि भाजपा के साथ गठजोड़ में शिवसेना को किस कदर नुकसान हुआ.' याद रहे ठाकरे की कुछ महीने पहले एक सर्जरी हुई थी. राउत ने सामना में कहा - 'उनके भाषण का यह अभिप्राय था कि शिवसेना, कांग्रेस  और राष्ट्रवादी कांग्रेस की साझेदारी वाला महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य है और इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है कि शिवसेना और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे कोई समझौता हो रहा है और वे फिर से साथ आ सकते हैं.' उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना राजनीतिक रूप से उस वक्त फूली-फली जब वह भाजपा के साथ गठबंधन में थी. अब राउत ने कहा - 'शिवसेना-भाजपा के फिर से मेल होने की कोई संभावना नहीं है.'

शिवसेना नेता संजय राउत बोले वाइन नहीं है शराब, बिक्री से किसानों की आय होगी दोगुनी

शिवसेना ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा किये जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चारों ओर ‘कारोबारियों की एक दीवार' है. राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा - 'मोदी ने भारतीय राजनीति को एक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया है और इसे एक त्योहारी स्वरूप दे दिया है. दुनिया में ऐसा किसी ने नहीं किया है.'

Advertisement

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे सरकार को पंक्चर पहियों वाला ऑटो बताया, संजय राउत ने किया पलटवार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम
Topics mentioned in this article