आपने कुल्हड़ में चाय तो पी होगी लेकिन कुल्हड़ को कभी खाया नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसे चाय वाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दुकान पर लोग चाय पीने के साथ कुल्हड़ भी खाने आते हैं. प्रयागराज में महाकुंभ मेले में बनारस से आए पुनीत दुबे लोगों को इलायची, चॉकलेट और वनीला फ्लेवर की चाय मक्के के कुल्हड़ में पिला रहे हैं. लोग 20 रुपये की चाय इस को पीने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.
चाय विक्रेता पुनीत दुबे ने NDTV से कहा कि, ''हम सहारनपुर गए थे, वहां पर हमें इस चाय का आइडिया आया. तब से हमने इसे शुरू करने के बारे में सोचा था. अभी हमने इसकी महाकुंभ में शुरुआत की है. कुल्हड़ पर कुल 10 रुपये लागत आती है और 10 रुपये हमने चाय का दाम रखा है. अब तक 1000 से अधिक चाय लोगों को पिला चुके हैं.''
उन्होंने बताया कि, ''फिलहाल 10,000 कुल्हड़ का स्टॉक है, और 10 लाख कुल्हड़ बनाने का आर्डर दिया है. इस महाकुंभ में हम 10 लाख लोगों को चाय पिलाएंगे. अब तक लोगों का बहुत अच्छा प्यार मिला है. कुल्हड़ वाली चाय धरती को बचाने में योगदान दे रही है.''
महाकुंभ में मक्के वाली चाय की दूर-दूर तक चर्चा है. सुबह से लेकर शाम तक दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुछ लोग तो एक बार में दो चाय और कई लोग 5 से 6 बार इस दुकान पर चाय पी चुके हैं.
चाय पीने के लिए दुकान पर पहुंचे रविशंकर ने कहा कि, पुनीत चाय बहुत बढ़िया बनाते हैं. मक्के के कुल्हड़ में चाय बहुत टेस्टी लगती है. लोकेश सिंह ने कहा कि, बहुत अच्छी चाय बनती है. मैं कई बार आ चुका हूं. रमा शंकर ने कहा, चाय बहुत बढ़िया है, आधी चाय पी चुके हैं और आधा कुल्हड़ खा चुके हैं. कुल्हड़ को बिस्कुट की तरह खा रहे हैं और चाय भी पी रहे हैं. अनमोल ने कहा कि, चाय बहुत बढ़िया बनाते हैं. आज पोहा खाने आए हैं. जब भी यहां से गुजरते हैं, चाय पीने जरूर आते हैं.