मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम की महामारी: डिजिटल लूट का खौफनाक सच, जानें क्या कहते हैं 5 साल के आंकड़ें

इस डिजिटल लूट की भयावहता के बावजूद मई 2021 से जुलाई 2025 के बीच 1054 करोड़ रुपये की ठगी हुई और इसमें से पुलिस सिर्फ 1.94 करोड़ रुपये ही वापस ला पाई है जो कुल ठगी का 0.18 प्रतिशत भी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मध्य प्रदेश में मई 2021 से जुलाई 2025 के बीच साइबर ठगी के मामले में कुल 1054 करोड़ रुपये की रकम चोरी गई है
  • ठगी की गई राशि में से पुलिस ने केवल 1.94 करोड़ रुपये वापस कर पाई है, जो बेहद कम प्रतिशत है
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर साइबर अपराधों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम एक खौफनाक महामारी बन चुका है जो चुपचाप लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहा है. उनके मोबाइल फोन हैक कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए उनकी निजी जिंदगियों को निशाना बना रहा है. फर्जी नौकरी के झांसे से लेकर ओटीपी फ्रॉड, भावनात्मक शोषण से लेकर डीपफेक तक, साइबर ठग डर और लालच दोनों का सहारा लेकर आम लोगों को जाल में फंसा रहे हैं.

2021 से 2025 के बीच हुई 1054 करोड़ रुपये की ठगी

इस डिजिटल लूट की भयावहता के बावजूद मई 2021 से जुलाई 2025 के बीच 1054 करोड़ रुपये की ठगी हुई और इसमें से पुलिस सिर्फ 1.94 करोड़ रुपये ही वापस ला पाई है जो कुल ठगी का 0.18 प्रतिशत भी नहीं है. वहीं हर साल सोशल मीडिया के जरिए अपराध के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म साइबर अपराध के सबसे बड़े हथियार बनते जा रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा युवा प्रभावित हो रहे हैं.

ऐसे सामने आया ये आंकड़ा

डिजिटल लूट के मामले में ये चौंकाने वाला आंकड़ा विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल के जवाब में सामने आया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री लोगों से डिजिटल लेनदेन करने को कहते हैं, लेकिन राज्य एक प्रतिशत भी वापस नहीं ला सका. यह साइबर आपातकाल जैसी स्थिति है.”

Advertisement

ऐसे खुलती है पुलिस की तैयारियों की पोल

पुलिस की तैयारियों की पोल इससे भी खुलती है कि इस दौरान 105 करोड़ रुपये की राशि संदेहास्पद खातों में रोकी जरूर गई, लेकिन उसमें से भी बहुत कम वापस मिल पाया. 2020 से अब तक 1193 एफआईआर साइबर फ्रॉड से जुड़ी दर्ज की गईं, जिनमें से सिर्फ 585 मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई हैं. कई मामले अभी भी लंबित हैं या खारिज हो चुके हैं. वहीं, हर साल पुलिस के ईसीआईआर (ECIR) डाटा में 4 लाख से अधिक साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जो इस संकट की गंभीरता को दर्शाती हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया से बढ़ रहा अपराध का चलन

एक दूसरे सवाल के जवाब में पता लगा है कि सोशल मीडिया के जरिए अपराध का चलन बढ़ता जा रहा है जो पिछले चार वर्षों में साइबर अपराध के 37% से 53% तक मामलों का हिस्सा बना है. 2022 में 1021 में से 542 मामले, 2023 में 428, 2024 में 396, और 2025 में अब तक 511 में से 242 केस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप से जुड़े पाए गए. ये मामले साइबरबुलिंग, सेक्स्टॉर्शन, ब्लैकमेल और नकली प्रोफाइल के ज़रिए धोखाधड़ी से संबंधित हैं.

Advertisement

युवा हुए हैं सबसे ज्यादा शिकार

सबसे ज़्यादा शिकार बन रहे हैं युवा. 2022 में 70%, 2023 में 76%, 2024 में 65%, और 2025 में अब तक 67% पीड़ित युवा हैं लेकिन जहां अपराध बढ़ रहे हैं, वहीं न्याय घट रहा है. 2022 में 70% मामलों का समाधान हुआ था, जो 2023 में घटकर 66%, फिर 2024 में 47%, और 2025 में अब तक सिर्फ 27% रह गया है. विधानसभा के मौजूदा मॉनसून सत्र में पहली बार विधायक बनीं बीजेपी की रीति पाठक के सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया कि सोशल मीडिया के बाद साइबर अपराध के मामलों में दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा बैंकिंग फ्रॉड और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी का है.

Advertisement

हकीकत ये है कि मध्य प्रदेश की साइबर पुलिसिंग मशीनरी आधुनिक साइबर अपराधियों की रफ्तार और तकनीक के आगे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. जब तक संसाधनों, ट्रेनिंग, डिजिटल फॉरेंसिक उपकरणों और जवाबदेही में सुधार नहीं होता, तब तक अपराध और न्याय के बीच की खाई और चौड़ी होती जाएगी. डिजिटल इंडिया का सपना तभी सुरक्षित होगा, जब आम लोग ऑनलाइन भी सुरक्षित महसूस कर सकें लेकिन फिलहाल, मध्य प्रदेश में ऐसा होता दिख नहीं रहा है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: धराली में जान बचाने वाली 'सीटी' की कहानी | Shubhankar Mishra | Kachehri