अभिभावक संघ के प्रतिनिधि स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार से मिलने पहुंचे थे
भोपाल:
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, कोरोना काल में अभिभावकों की परेशानी के चलते स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने न केवल उनके साथ अभद्रता की बल्कि कहा- मरना है तो मर जाइए, जो करना है कीजिए. मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान के बाद से अभिभावक संघ उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहा है.
घटना से जुड़े वीडियो में मंत्री जी इन अभिभावकों से बहस करते नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों का रोजगार और काम धंधा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे थे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Rising North East Summit: नॉर्थ-ईस्ट मतलब एनर्जी का पावरहाउस- PM Modi ने समझाया पूर्वोत्तर का महत्व