विदिशा में भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, बोले- मैं कितना भाग्यशाली...

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि वह गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा, जिसमें वह भी आएंगे. उन्होंने कहा कि मेरी बहनें अपने पल्लू से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपए तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदिशा में भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

 मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं. कोई गेहूं की बोरी तो कोई नकदी चौहान को दे रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में थे, जहां महिलाओं ने उन्हें गेहूं की बोरी के साथ नगदी भी दी और कहा कि वे यह सब चुनाव में प्रचार के लिए दे रही हैं.

क्यों भावुक हो गए शिवराज सिंह चौहान?

इस अवसर पर पूर्व सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि भैया ये गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है. उन्होंने कहा कि ये गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा, जिसमें मैं भी आऊँगा. मेरी बहनें अपने पल्लू से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपए तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए, आमतौर पर नेता चुनाव लड़ता है तो उससे पैसे मांगते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं.


ये भी पढ़ें-अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवार कौन? राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर आज सस्पेंस खत्म कर सकती है कांग्रेस

ये भी पढ़ें-NDTV Election Carnival: मोदी की गारंटी या MVA का विकास... किसे चुनेंगे मुंबई के वोटर्स? क्या हैं चुनावी मुद्दे?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब