VIDEO: मध्‍य प्रदेश में मास्‍क नहीं पहने पर पुलिसकर्मियों ने महिला से की मारपीट

कोरोना प्रतिबंधों के बीच यह महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामना खरीदने के लिए गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मास्‍क न पहनने पर महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
भोपाल:

कोरोना महामारी के दौरान मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला को मास्‍क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों के एक समूह ने पीटा और सड़क पर बुरी तरह से घसीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना प्रतिबंधों के बीच यह महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामना खरीदने के लिए गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विजुअल में दो पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को पीटते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अपने को बचाने के प्रयास में वह कई बार सड़क पर गिर जाती है.

मध्‍य प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू में कार्रवाई से बचने के लिए 'नकली' दूल्‍हा और बाराती बनकर जा रहे थे, धरे गए

Advertisement

MP: कोरोना कर्फ्यू में घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने दी 'मेंढक कूद' की सजा,

एक महिला पुलिस अधिकारी इसे अपने आधिकारिक वाहन में ले जाने का प्रयास कर रही है लेकिन महिला ने इसमें जाने से इनकार कर दिया जबकि महिला की बेटी भी उसे खींचती नजर आ रही है. महिला को ले जाने में नाकाम रहने पर पुलिस ऑफिसर उसे बाल से खींचता है जबकि वह सड़क पर चिल्‍लाती दिख रही है. यह पहली बार नहीं है जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान पुलिस आधिकारियों की ओर से लोगों को पीटने का वीडियो सामने आया है. इससे पहले मध्‍य प्रदेश के इंदौर में भी 6 अप्रैल को घटना सामने आई थी जब कथित तौर पर मास्‍क को ठीक तरीके से न पहनने के लिए एक शख्‍स को दो पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से पीटा था. देश के कुछ अन्‍य राज्‍यों से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article