मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia-Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया अभी भी अपने आप को रानी और राहुल शहजादे समझते हैं. मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी के पिछोर में हुई जनसभा में उमा भारती ने कहा, देश आजाद हो गया, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी भी अपने आप को रानी और शहजादे समझते हैं. ये दोनों भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं. कांग्रेस ने पूर्व में ऐसी-ऐसी गलतियां और करतूतें की हैं कि अब वह इस लायक भी नहीं बची है कि उसके बारे में कुछ कहा जा.
"कांग्रेस ने किया देश का बंटवारा"
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को गर्त में ले जाने का काम किया. देश में इमरजेंसी कांग्रेस ने लगाई, कुर्सी हासिल करने के लिए देश का बंटवारा किया. देश में सिख दंगे करवाए, यह सब कांग्रेस की करतूतें हैं. कांग्रेस ने पूर्व में इतनी गलतियां और करतूतें की है कि आज कांग्रेस के बारे में कहने को कुछ नहीं बचा है. देश की जनता कांग्रेस के बारे में सब जानती है.
"बीजेपी को मिलेगा वोटर्स का आशीर्वाद"
वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने और देश के विकास को गति देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए सात मई को हर घर से प्रत्येक मतदाता को वोट डालने आना है और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें-ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने पास कितनी संपत्ति? जानें घर-जमीन से लेकर हीरा-जवाहरात तक सबकुछ
ये भी पढे़ं-अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवार कौन? राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर आज सस्पेंस खत्म कर सकती है कांग्रेस
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)