दुल्हन की गोद में दूल्हे ने ली अंतिम सांस, फेरों के बीच आखिर ये हुआ क्या?

मध्यप्रदेश के सागर में शादी के दौरान ही एक दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे का नाम हर्षित चौबे बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फेरों के समय ही हर्षित चौबे को हार्ट अटैक आ गया और उसने दमतोड़ दिया. हर्षित की आयु महज 28 साल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्षित का गोपालगंज में मेडिकल स्टोर था
भोपाल:

28 साल के हर्षित चौबे अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पहल जी रह थे. धूमधाम से बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए आए थे. शादी समारोह के दौरान सब कुछ सही चल रहा था. हर किसी के चेहरे में खुशी थी. कुछ ही देर में वरमाला हुई और फिर फेरों की रस्में शुरू की गई. लेकिन कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया. शहनाई वाले घर में मातम छा गया. लाल जोड़े में बैठी हर्षित चौबे की दुल्हन की जिंदगी मानो एक पल में थम गई. जिसके साथ वो अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली थी, उसी ने गोदी में दम तोड़ दिया.

हर्षित चौबे को आया हार्ट अटैक

ये दुखद मामला मध्यप्रदेश के सागर का है. शादी के मंडप में फेरों के दौरान दूल्हे हर्षित चौबे की मौत हो गई. फेरों के समय हर्षित चौबे को घबराहट हो रही थी और सीने में दर्द की भी शिकायत थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है. उसने बाजू में बैठी अपनी दुल्हन से दर्द की बात शेयर भी की थी. लेकिन उनको लगा कि शायद थकावट की वजह से ये हो रहा है. लेकिन कुछ ही मिनटों में हर्षित चौबे ने दुल्हन की गोद में सिर रखकर और अचेत हो गए. 

शादी में आए लोग भागते हुए हर्षित चौबे के पास गए, देखते ही देखते हर्षित चौबे ने दमतोड़ दिया और पंडित ने मंत्रोच्चार रोक दिए. दूल्हे हर्षित को परिवार वाले मंडप से उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

हर्षित चौबे की मां अपने बेटे और नई बहू का इंतजार घर पर बेसब्री से कर रही थी. लेकिन घर में बेटे का शव आया. शनिवार को पैतृक गांव जैसीनगर में हर्षित चौबे का अंतिम संस्कार किया गया. हर्षित का गोपालगंज में मेडिकल स्टोर था और कुछ महीने पहले ही उसकी शादी तय हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BJP और Shiv Sena के बीच शीत युद्ध? | NDTV India | Eknath Shinde