"उल्टा लटका दूंगा, अगर..." : शिवराज चौहान के मंत्री ने अफ़सर को दी धमकी, ऑडियो क्लिप वायरल

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में मंत्री एक अधिकारी को धमकी देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा सरकारी अधिकारी को धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो में MP सरकार में मंत्री रामखेलावन पटेल ने खुलेआम धमकी देते हुए सरकारी अधिकारी को कहा कि मान जाओ नहीं तो उल्टा करके लटका देंगे.

मामले में सतना के अमरपाटन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा का आरोप है कि उन्हें एक ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मिलकर पीटा, अगवा करने की कोशिश की. लेकिन थाने पहुंचने पर उन्हें 5 घंटे बैठाकर रखा गया और FIR दर्ज नहीं हुई. विश्वकर्मा का कहना है कि उन्होंने दो व्यापारियों के यहां सैंपलिंग की, जिसके बाद उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई. रिश्वत लेने से मना करने पर उन्हें कथित तौर पर मंत्री का फोन आया.

अधिकारी नीरज विश्वकर्मा के अनुसार सरकार के मंत्री अधिकारियों को कथित तौर पर कार्रवाई ना करने के लिए धमका रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को श्योपुर जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया. एक हफ्ते के भीतर ही लापरवाही करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारियों के निलंबन की मुख्यमंत्री की ये तीसरी कार्रवाई है. बता दें कि रामखेलावन पटेल सतना के अमरपाटन विधानसभा सीट से जीतकर मंत्री बने हैं.

ये भी पढ़ें:-
PHOTOS: 1,000 साल पुराने 26 मंदिर, 1,500 साल पुरानी गुफाएं - MP के बांधवगढ़ में ASI की बड़ी खोज
US में भयंकर तूफान का कहर, फ्लोरिडा तट से टकराया 240KM स्पीड वाला 'इयान', सड़कें जलमग्न; कारें बहीं

 

विकराल रूप में तब्दील हुआ 'इयान', फ्लोरिडा में मचाई तबाही | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2024: Lieutenant General Bhavnish Kumar और Lieutenant Ahaan Kumar से खास बातचीत