बेटे को काटने वाले कुत्ते के लिए पिता ने पार की क्रूरता की हद, टांगें काटकर मार डाला

वीडियो में व्यक्ति कुत्ते को पीटता दिखाई दे रहा है जबकि कुत्ता दर्द से चिल्ला रहा है. इसके बाद व्यक्ति तेज धार वाले हथियार से कुत्ते का पैर काट देता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति के बेटे को आवारा कुत्ते ने काट लिया, जिससे आक्रोशित होकर व्यक्ति ने कथित रूप से कुत्ते को मार डाला. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. देहात थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि घटना करीब एक माह पहले सिमरिया ताल गांव में हुई थी जबकि रविवार को सोशल मीडिया पर कुत्ते की हत्या का वीडियो सामने आया. इसके बाद एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

दूर से शूट किए गए कथित वीडियो में व्यक्ति कुत्ते को पीटता दिखाई दे रहा है जबकि कुत्ता दर्द से चिल्ला रहा है. इसके बाद व्यक्ति तेज धार वाले हथियार से कुत्ते का पैर काट देता है. पशु अधिकार के लिए काम करने वाले पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के एक कार्यकर्ता ने ग्वालियर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है. 

मालिक के पैर में आ गई मोच, तो कुत्ते ने रातभर जागकर ऐसे की देखभाल, लोग बोले- Unconditional Love - देखें Video

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शिकायत के बाद व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी सागर विश्वास गुस्से में था क्योंकि कुत्ते ने उसके बेटे पर हमला किया था और उसके जबड़े का मांस काट लिया था. कुत्ते ने गांव में कम से कम पांच लोगों को काटा था. 

Advertisement

भारत में बिल्लियों से करीब 7 गुना अधिक हैं आवारा कुत्ते, रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी

एसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशी के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की कार्यकर्ता छाया तोमर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं से बर्बर व्यवहार, जहर देना, अपंग करना, हत्या करना) और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

कुत्ते और बिल्ली में हुई कुश्ती, दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर किया जबरदस्त अटैक, बिल्ली ने ऐसे दिखाई अपनी ताकत - देखें Video

Advertisement

पेटा कार्यकर्ता मीत अशर और प्रियांशु जैन ने कहा कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जो वायरल हो गया है.  पेटा ने एक बयान में कहा कि यह पता चला है कि व्यक्ति ने पशु को बार-बार रॉड से पीटा और फिर चाकू से उसका पैर काट दिए. 

महिला ने पति को तलाक देकर कुत्ते से कर ली शादी, कहा- 'पति से ज़्यादा ख़ुश रखता है'

अशर ने कहा, ‘‘पेटा इंडिया, पशुओं से क्रूरता बर्दाश्त नहीं करने के ग्वालियर पुलिस के संदेश की सराहना करता है.'' जैन ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में किसी भी पशु के खिलाफ इस तरह की क्रूरता कभी नहीं देखी. जैन ने कहा कि आरोपी को मनोचिकित्सक से जांच और परामर्श की जरूरत है. इस तरह के मामले पशु क्रूरता के खिलाफ मजबूत कानूनों की जरुरत को दर्शाते हैं. 
 

मध्‍य प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं खुद 'बीमार', अस्‍पताल में नवजात का शव मुंह में दबाए घूमता रहा कुत्ता

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya