29/29: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर रही BJP, मोहन यादव फैक्टर चल गया?

बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो मध्य प्रदेश (MP Election Result) की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.सिर्फ छिंदवाड़ा एक ऐसी सीट है, जो अब तक कमलनाथ परिवार के पास थी, जो अब उनके पाले से बीजेपी के पास आती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश में क्या बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप.
मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों (Madhya Pradesh Election Result) पर बीजेपी छाई हुई है. सुबह 8 बजे से चल रही वोटों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश में आंकड़े चौंकाने वाले हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे मोहन यादव (Mohan Yadav) फैक्टर काम कर गया है. राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.भोपाल हो, शहडोल हो या फिर दमोह सभी सीटों पर बीजेपी अपना दम दिखा रही है, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीत गए हैं. वहीं कांग्रेस कहीं खाता खोलती भी नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें- Lok Saba Election Results 2024 Live Updates: यूपी में कांटे की टक्कर, BJP गठबंधन- 299, कांग्रेस गठबंधन- 213 जानें कौन आगे, कौन पीछे

ये भी पढ़ें-LIVE Chunav Results: UP में बड़ा उलटफेर, सपा हुई BJP से आगे, NDA-INDIA में भी कांटे की टक्कर

Advertisement

मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्पीप की ओर

भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक सिंह, उज्जैन में बीजेपी सांसद अनिल फरोजिया, गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दमोह में बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह लगातार आगे चल रहे हैं. पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी की टक्कर में कोई भी नहीं है. सभी 29 की 29 सीटें बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा तक बचा पाने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि मध्य प्रदेश में मोहन यादव फैक्टर काम कर गया है. 

Advertisement

छिंदवाड़ा भी कांग्रेस के हाथ से जाता दिख रहा

सीएम मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए 'अबकी बार छिंदवाड़ा पार' का नारा दिया था. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि छिंदवाड़ा में इस बार कमल खिलकर रहेगा. वही होता भी दिख रहा है. रुझानों से तो ऐसा ही लगता है कि बीजेपी छिंदवाड़ा में भी कमल खिलाकर रहेगी. बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.सिर्फ छिंदवाड़ा एक ऐसी सीट है, जो अब तक कमलनाथ परिवार के पास थी, जो अब उनके पाले से खिसकती नजर आ रही है. 

Advertisement

क्या काम कर रहा मोहन यादव फैक्टर?

बता दें कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि राज्य में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते और खुजराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा चुनावी मैदान में हैं. अब तक के आंकड़ों को देखकर तो लगता है कि ये सभी नेता किला फतह करने जा रहे हैं. बीजेपी मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ की तरफ कदम बढ़ा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News