मध्य प्रदेश के शाजापुर में यात्री बस और ट्रक की टक्कर, 4 की मौत, 15 घायल

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शाजापुर:

मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज तड़के करीब चार बजे मक्सी और कायथा के बीच यात्री बस और ट्राले की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में में 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजे गए हैं. वहीं, सभी घायलों को उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया है. 

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद की ओर जा रही यात्री बस ट्राले से टकरा गई. स्लीपर कोच बस में सोए हुए तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. हादसे की सूचना मिलने ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हादसे के कारण की जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें :-
बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की आज अहम बैठक, MCD में हार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी से बात करने के बाद ही उपमुख्यमंत्री बनने पर राज़ी हुए डी.के. शिवकुमार

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor