मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान युवक के इस सवाल पर भड़के मंत्री, बिगड़े बोल

मंत्री विजय शाह वायरल वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि आपकी बात सुनेंगे, हम आपके लिए जान लगा रहे हैं. हम विकास कर रहे हैं, लेकिन किसी ने नाटक किया, तो उसे बंद भी करा देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
युवक के सवाल पर बुरी तरह भड़क गये मंत्री जी
खंडवा:

मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री विजय शाह एक युवक के सवाल पर बुरी तरह भड़क गये. विजय शाह ने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा,  "तुम्हें दारू पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा गया है. सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले ...समझा देंगे. मामला सोमवार रात का है, जब वन मंत्री ​​​​​खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

मंत्री विजय शाह वायरल वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि आपकी बात सुनेंगे, हम आपके लिए जान लगा रहे हैं. हम विकास कर रहे हैं, लेकिन किसी ने नाटक किया, तो उसे बंद भी करा देंगे. उन्होंने एक कोंग्रेसी नेता पर आरोप लगते हुए कहा कि मुझे मालूम है, ये दारू पीकर नाटक करवाते हैं. उन्होंने कहा ये सरकार की सभा है, अगर सभा खराब करने का प्रयास किया तो पुलिसवाले समझा देंगे. हम सरकार का काम करने आए हैं. तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम ये सभा बिगाड़ दोगे. 

उन्होंने सवाल कर रहे शख्स से कहा कि बताओ कितने पैसे मिले थे, तुम्हे दारू पिला के सभा बिगाड़ने के? यहां कौन दारू बेचता है, पहले तो पकड़ो उसको. गोलखेड़ा में अवैध दारू कौन बेचता है, नाम बताओ जरा. इसी तरह सभा में बैठे अधिकारियों की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि कल से गोलखेड़ा में अवैध दारू दिख गई मुझे तो आप सब लोग सस्पेंड हो जाओगे. 

Advertisement

बता दें कि जो युवक सवाल पूछने आया था, उसका कहना था कि उसकी पत्नी आंगनवाड़ी में खाना बनाती है, लेकिन उसे 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिल रही है, इस सवाल पर मंत्री भड़क गये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'