प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के रायसेन और राजगढ़ जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बरेली पुलिस थाना प्रभारी अमरीश बोहरे ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली-जबलपुर राजमार्ग पर बरेली-खरगोन के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार 50 वर्षीय मान सिंह, उसकी बहू शकुन बाई (30) और डेढ़ वर्षीय नाती गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, ब्यावरा देहात पुलिस थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि शुक्रवार शाम राजगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कंटेनर ट्रक एवं कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई.
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War