मध्य प्रदेश : बुजुर्ग दंपति और उनकी नाबालिग पोती की हत्या, महिला का सिर काटकर पेड़ पर लटकाया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह को स्थानीय लोगों ने 62 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 57 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय पोती को मृत पाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमलावरों ने अपने घर की छत पर सोते समय दंपति का गला काट दिया.
मंडला:

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अज्ञात लोगों ने कथित रूप से एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नाबालिग पोती की हत्या कर दी और बुजुर्ग महिला का सिर काटकर पेड़ पर लटका दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह को स्थानीय लोगों ने 62 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 57 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय पोती को मृत पाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर मोहगांव थाना क्षेत्र के पटादेई गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हमलावरों ने अपने घर की छत पर सोते समय दंपति का गला काट दिया.

मोहगांव थाना प्रभारी एसएल मरकाम ने कहा कि हमलावरों ने महिला का सिर काट दिया और घर से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पेड़ से लटका दिया. सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह को पुलिस मौके पर पहुंची.

उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:
केरल: दो भाइयों की हत्या के दोषी 25 IUML कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास, हर दोषी पर लाखों का जुर्माना
CBI ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की जांच के सिलसिले में TMC विधायक को किया तलब
बवाना में गैंगस्टर नवीन बाली के चचेरे भाई पारुल की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुना: पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले तीसरे शिकारी की एनकाउंटर में मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए