मध्‍य प्रदेश: किसान कानून पर CM शिवराज सिंह ने देश के विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कही यह बात..

सीएम शिवराज ने कहा, 'मध्यप्रदेश में बंद पूरी तरह से विफल हो गया.किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े हुए हैं. मैं मध्य प्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया .

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान कानूनों को क्रांतिकारी कदम बताया है
भोपाल:

Farmers Protest: मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan)ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान कानून (Farm Laws) को क्रांतिकारी कदम बताया है. उन्‍होंने कहा कि ये कानून देश के किसानों की जिंदगी बदल देंगे. शिवराज ने कहा, 'किसान हमारे भगवान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा संकल्प किसानों की आय को दोगुना करने का है. इस दिशा में यह तीनों कानून क्रांतिकारी कदम हैं जो किसानों की जिंदगी को बदल देंगे.' शिवराज ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित विपक्ष के नेताओं पर भी जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कहा, 'वह नेता जिन्होंने किसानों की कदर नहीं की, उन्हें दिवालिया बना दिया. राहुल गांधी, शरद पवार, कांग्रेस विपक्ष के अन्य नेताओं ने किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब वह किसानों के नाम पर राष्ट्रपति महोदय से मिलने जा रहे हैं.

केंद्र सरकार का किसानों को प्रस्ताव- MSP पर बनाया जाएगा कानून, APMC में होंगे बदलाव : सूत्र

मध्‍य प्रदेश के सीएम ने कहा, इन्हें जनता ने नकार दिया. इनका बंद का आह्वान बुरी तरह फ्लॉप हो गया.इन्हें तो किसानों से माफी मांगनी चाहिए.सब तरफ से नकारे जाने वाले लोग किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं. जनता ने इनके पाखंड को पहचाना है. सीएम  शिवराज ने कहा, 'मध्यप्रदेश में बंद पूरी तरह से विफल हो गया.किसान,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े हुए हैं. मैं मध्य प्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया. इस विश्वास के साथ कि हम किसानों के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे हमारी सरकार किसानों की सरकार है गरीबों की सरकार है.

Advertisement

MSP जारी रहेगी, कानून लाएगी सरकार: सूत्र

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग