"कांग्रेस 'चालू' पार्टी है , इन्हें वोट मत देना...": सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Madhya Pradesh vidhan sabha chunav 2023: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने कांग्रेस (Congress)  चालू पार्टी करार देते हुए कहा कि जब यह हमें धोखा दे दिया तो आपको भी धोखा दे सकती है.

Advertisement
Read Time: 11 mins

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: अखिलेश यादव ने लोगों के कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने के लिए कहा है.

टीकमगढ़:

MP Election 2023: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने  कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने कांग्रेस (Congress)  चालू पार्टी  करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है तो बीजेपी को वोट क्यों देंगे. कांग्रेस को भी वोट मत देना. कांग्रेस बहुत ही चालू पार्टी है. जब हमें धोखा दे दिया तो आपको भी धोखा दे सकती है.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश यादव ने लोगों के कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने के लिए कहा है.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अतीत में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन रोक दिया था और सत्तारूढ़ बीजेपी भी आज इसी तरह का रुख अपना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी चुनावों में ‘‘पीडीए'' यानी 'पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासियों' को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना और आरक्षण की बात कर रहे हैं, क्योंकि दोनों दलों को इन तबकों की ताकत का अहसास हो चुका है.

अखिलेश यादव ने MP विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र किया जारी
सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों  (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए जारी पार्टी के घोषणापत्र के हवाले से कहा कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ‘‘लाड़ली बहना'' योजना से बेहतर ‘‘समाजवादी पेंशन'' योजना का संकल्प व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि ‘‘समाजवादी पेंशन'' योजना के तहत हितग्राहियों को हर माह 3,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर देशभर में सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं, वहीं दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न की स्थिति भी गंभीर है.

‘‘इंडिया'' गठबंधन में होने के बावजूद सपा-कांग्रेस अलग-अलग लड़ेगी चुनाव
सपा और कांग्रेस विपक्ष गठबंधन ‘‘इंडिया'' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों दल मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को होने वाला चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं.इस चुनाव के लिए दोनों दलों में तालमेल नहीं होने को लेकर अखिलेश और कमलनाथ के बीच तनातनी पहले ही सामने आ चुकी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ने से नाराज अखिलेश ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ ऐसा ही व्यवहार कर सकती है.