सीसीटीवी में कैद हुए इन्हीं दो पर मंदिर में चोरी का शक है.
भोपाल:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के एक प्रमुख देवी मंदिर में बड़ी चोरी की सूचना है. सलकनपुर के विजयसन धाम मंदिर के स्ट्रांग रूम से लाखों रुपयों से भरी बोरी चोरी हो गई. मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय के मुताबिक मामला सुबह करीब साढ़े चार बजे सामने आया.
सीसीटीवी फुटेज में 2 लोगों को नकदी से भरे 5-6 बोरे में सेंध लगाते देखा जा सकता है. मंदिर के बाहर 2 बोरे मिले. प्रत्येक बोरे में करीब दो लाख रुपये हैं. हालांकि, उसी स्ट्रांग रूम में रखे बेशकीमती आभूषण ज्यों के त्यों हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चोरी हुए बोरों में केवल नए नोट थे या बैंक में बदलने के लिए रखे पुराने और क्षतिग्रस्त नोट भी थे.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai में मौत बांटने वाला Doctor, अब जुर्म का हिसाब देने का वक्त आया | Underworld Diary