भारत में निर्मित Anti-Covid Pills को जल्द मिल सकती है मंजूरी, घर पर ही ठीक हो सकेंगे मरीज

कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप, CSIR के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा ने दवा को "विज्ञान द्वारा वायरस के ताबूत में अंतिम कील" बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर हमारे लिए जल्द ही उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

उन्होंने कहा कि फाइजर की पैक्सलोविड में कुछ और समय लग सकता है

नई दिल्ली:

हल्के से मध्यम लक्षण वाले COVID-19 रोगियों के उपचार के लिए मर्क की एंटीवायरल गोली मोलनुपिरवीर (Merck's antiviral pill Molnupiravir) को आपातकालीन उपयोग की अनुमति कुछ ही दिनों में मिल सकती है. यह जानकारी कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप, सीएसआईआर के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा ने एनडीटीवी को दी. यह दवा उन लोगों के लिए है, जिन्हें गंभीर COVID-19 या अस्पताल में भर्ती होने का खतरा है. उन्होंने कहा कि एक और गोली फाइजर की पैक्सलोविड में कुछ और समय लग सकता है.

उन्होंने कहा कि दो दवाएं आने से काफी फर्क पड़ेगा और जैसा कि हम महामारी को खत्म करने की तरफ बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में ये टीकाकरण से अधिक महत्वपूर्ण साबित होंगी.

कोरोना वैक्‍सीन 'कवरेज' पर कल राज्‍यों-यूटी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

दवाओं को "विज्ञान द्वारा वायरस के ताबूत में अंतिम कील" बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर हमारे लिए जल्द ही उपलब्ध होगी. पांच कंपनियां दवा निर्माता के साथ काम रही हैं. मुझे लगता है कि किसी भी दिन हमें इसके उपयोग की मंजूरी मिल जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में इसके उपयोग को अनुमति मिलने के बाद एसईसी इस पर निगरानी रखे हुए हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि वे इसके लिए जल्द ही अनुमति प्राप्त कर लेंगे. इसलिए, यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले एक महीने के भीतर मर्क की दवा के लिए अनुमति देने पर निर्णय हो सकता है. 

Advertisement

बता दें कि फाइजर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि क्लिनिकल परीक्षण के अनुसार उनकी पैक्सलोविड गोली कमजोर मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु के जोखिम को 89 प्रतिशत तक कम करती है.

Advertisement

महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों को न मिलेगा राशन, न ही ईंधन

मर्क ने पहले ही पांच कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है. जिस तरह से मर्क ने कई कंपनियों को यह लाइसेंस दिया है, फाइजर भी ऐसा ही करेगा क्योंकि फाइजर दवा के वैश्विक उपयोग के लिए भारतीय क्षमता का इस्तेमाल करना चाहेगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसकी लागत अमेरिका में मर्क वैक्सीन के लिए अनुमानित 700 डॉलर से बहुत कम होगी क्योंकि अमेरिका में यह कई अन्य कारणों से महंगी है, न कि निर्माण लागत की वजह से. मुझे लगता है कि जब भारत सरकार इस पर काम करेगी, तो वे इन कंपनियों से थोक में दवाई खरीदेगी और निश्चित रूप से उनके पास दो तरह की व अलग-अलग मूल्य प्रणाली होगी. शुरू में इसकी कीमत 2000 से 3000 हजार या 4000 रुपये पूरे उपचार का खर्च हो सकती है. हालांकि बाद में यह कीमत 500 से 600 रुपये या 1,000 रुपये तक आ जाएगी.

दिल्ली में कोरोना के बाद डेंगू का कहर, मामले में बच्चों की तादाद ज्यादा

Topics mentioned in this article