"नेहरू-गांधी के नाम पर काफी कुछ... ": कर्नाटक के कांग्रेस विधायक का विवादित कमेंट

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कहा, "हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर अगली तीन से चार पीढ़ियों तक चलने के लिए बहुत दौलत हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
lपिछली बार रमेश कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी "बलात्कार का आनंद लें" काफी सुर्खियों में रही थी (फाइल फोटो).
बेंगलुरु:

अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस (Congress) के विधायक और कर्नाटक (Karnataka)  विधानसभा  के पूर्व अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने नेहरू-गांधी के नाम पर इतना कुछ जुटा लिया है कि वह अगली तीन से चार पीढ़ियों तक के लिए "काफी" है.

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ओर से किए प्रदर्शन में रमेश कुमार ने कहा, “हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी. अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा.”

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे मुद्दे छोड़कर कांग्रेस और सोनिया गांधी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए.

इस कमेंट को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के कांग्रेस पर हमलावर होने के आसार हैं. बीजेपी कांग्रेस पर बार-बार भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. यह भी संभावना नहीं है कि इस मामले में रमेश कुमार के सहयोगी भी उनका साथ देंगे, क्योंकि उनमें से कई सेंट्रल एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं.

पिछली बार रमेश कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी "बलात्कार का आनंद" काफी सुर्खियों में रही थी.

दिसंबर में राज्य विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सवाल किया था कि समय की कमी को देखते हुए सभी को बोलने के लिए समय कैसे आवंटित किया जा सकता है?

उन्होंने कहा था कि "आप जो भी तय करेंगे - मैं हां कहूंगा. मैं जो सोच रहा हूं वह यह है कि हम स्थिति का आनंद लें. मैं सिस्टम को नियंत्रित या विनियमित नहीं कर सकता. मेरी चिंता विधानसभा के कामकाज को लेकर है. यह भी देखा जाना है." 

Advertisement

इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा था, "एक कहावत है कि जब बलात्कार होना ही हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. ठीक इसी स्थिति में आप हैं."

इसके बाद विधानसभा में अन्य लोग इस चौंकाने वाली प्रतिक्रिया पर हंसे, पर इसको लेकर नाराजगी भी पैदा हुई. कांग्रेस ने कहा कि वह "अत्यधिक आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक" को अस्वीकार करती है. महिला विधायकों ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया और राज्य व केंद्र के महिला आयोगों ने इस टिप्पणी की निंदा की.

Advertisement

इसके बाद रमेश कुमार को अपने कमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ी.

कर्नाटक: पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा को कांट्रैक्टर सुसाइड केस में पुलिस से मिली क्लीनचिट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान
Topics mentioned in this article