मदन तमांग हत्या केस : CBI ने हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

Madan Tamang Murder Case: सीबीआई ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बेंगलुरु:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज अखिल भारतीय गोरखा लीग (एबीजीएल) के तत्कालीन अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या के मामले में आरोपी पूरन बहादुर राय को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसरण में, सीबीआई ने 21.05.2010 को दार्जिलिंग में उक्त पीड़ित की हत्या से संबंधित मामले की जांच शुरू की थी. सीबीआई ने 19.01.2011 को सदर पीएस, दार्जिलिंग (डब्ल्यू.बी.) की एफआईआर को अपने कब्जे में लेकर मामला फिर से दर्ज किया था.

आरोपी पूरन राय इस मामले में आरोपी है और 2017 से मुकदमे की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहा है. मुख्य न्यायाधीश, सिटी सेशन कोर्ट, कोलकाता ने उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन वह ट्रायल कोर्ट के सामने पेश होने में विफल रहे. एल.डी. कोर्ट ने 20.11.2024 को उसके खिलाफ फिर से ओपन एंडेड वारंट जारी किया.

ठोस प्रयासों और तकनीकी जानकारी के बाद, सीबीआई ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार चुनाव में वोटों का खेल...कौन होगा डिरेल? | Top Story
Topics mentioned in this article