Lufthansa एयरलाइंस के पायलट हड़ताल पर, IGI एयरपोर्ट पर 700 से अधिक यात्री फंसे, दुनियाभर में 800 फ्लाइट्स रद्द

दुनियाभर में आज लुफ़्थांसा की 800 उड़ानों को रद्द किया गया है. इसकी वजह से सवा लाख से ज़्यादा यात्रा परेशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी 700 से ज़्यादा यात्री फंसे हैं.

नई दिल्ली:

जर्मनी की लुफ़्थांसा एयरलाइंस के पायलटों ने एक दिन की हड़ताल की घोषणा की है. जिसकी वजह से दुनियाभर में आज लुफ़्थांसा की 800 उड़ानों को रद्द किया गया है. इसकी वजह से सवा लाख से ज़्यादा यात्रा परेशान हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी 700 से ज़्यादा यात्री फंसे हैं. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पायलट वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दिल्ली में लुफ़्थांसा एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स थीं, जिनमें करीब 400 यात्रियों को म्यूनिख और फ़्रैंकफ़र्ट जाना था. लेकिन जब ये यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इन्हें पता चला कि इनकी फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं.

VIDEO : IGI एयरपोर्ट पर 'लहंगे' के बटन में 41 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा ले जा रहा यात्री पकड़ाया

एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों में कुछ छात्र भी थे, जिन्हें अपना एग्जाम देने विदेश जाना था. एयरपोर्ट पर फंसने के बाद यात्रियों ने नारेबाजी की. यात्रियों के ज्यादा हंगामे के बाद एयरलाइन ने करीब दो सौ यात्रियों को दूसरी एयरलाइन के जरिए भेजा है. हालांकि, अभी भी 500 यात्री पूरे देश में फंसे हुए हैं. 

Topics mentioned in this article