"केंद्र के हर आदेश के लिए तैयार हैं": POK को लेकर बोले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ​​भारतीय सेना पीओके को लेकर सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है.उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, "सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि संघर्ष विराम  न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर बॉर्डर पार से इसे तोड़ा गया तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे." 

 उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के रद्द होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है.ऐतिहासिक ‘पुंछ लिंक-अप डे' की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे कोई गतिविधि नहीं कर पाएं.

घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं - जिनमें पीर पांचाल (कश्मीर घाटी) के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, जबकि चिंता का विषय उन 170 अन्य आतंकियों की आपराधिक गतिविधियां हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है.''

ये भी पढ़ें- 

Topics mentioned in this article