महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद (loudspeaker controversy ) को लेकर सियासत गरमाई हुई है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरते हुए हुए नजर आते हैं. राज ठाकरे ने इस बार उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने पर जहां यूपी सीएम का अभिनंदन किया है, वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार पर जबरदस्त निशाना भी साधा है.
बताते चलें कि राज ठाकरे की तीखी टिप्पणियों के बीच, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के पहले के आदेशों को लागू करने का फैसला लिया है. अब राज्य में धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेनी होगी. हाल ही में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच सरकार की तरफ से हाल ही में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बीजेपी को छोड़कर सभी दलों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने ट्वीट किया है, दुर्भाग्य से, महाराष्ट्र में हमारे पास कोई "योगी" नहीं हैं. हैं तो सिर्फ सत्ता "भोगी"
मां जगदम्बा महाराष्ट्र सरकार को सद्बुद्धि दें.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया. इस संबंध में (जिलों से) 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है.''
ये भी देखें-
राहुल गांधी ने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि प्रशांत किशोर इनकार कर देंगे : सूत्र
पीके के प्रजेंटेशन में सिर्फ डेटा था, नेतृत्व पर कुछ नहीं, एनडीटीवी से बोले पी. चिदंबरम
पारिवारिक टैक्स विवाद में घिरे ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बड़ी राहत, जांच में पाए गए निर्दोष
ये भी देखें-सिटी सेंटर : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर विवाद, क्या इसके पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ?