गुजरात ने बीजेपी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है
नई दिल्ली:
- बीजेपी ने अब तक गुजरात में 97 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 59 पर बढ़त बनाए है. कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत मिली है जबकि 10 सीटों पर उसे बढ़त मिली है.
- आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसने अब तक चार सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक पर उसे बढ़त हासिल है. परिणाम आने से पहले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन इस दावे की धज्जियां चुनाव नतीजों ने उड़ा दी हैं.
- 68 सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती में बीजेपी ने शुरुआती बढ़त हासिल की थी लेकिन एक घंटे की काउंटिंग के बाद कांग्रेस ने अपनी स्थिति में सुधार कर लिया. कांग्रेस ने अब तक 31 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि आठ पर उसे बढ़त हासिल है.
- बीजेपी ने हिमाचल में अब तक 17 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि नौ पर उसे बढ़त हासिल है. सीएम जयराम ठाकुर ने हार स्वीकार करते हुए कहा है कि बीजेपी राज्य में सकारात्मक भूमिका निभाएगी.
- गुजरात की बात करें तो राज्य में बीजेपी का यह अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले बीजेपी ने वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में 149 सीटों पर जीत हासिल की थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने राज्य में 30 से अधिक रैलियां की थी. एक रोड शो में भी उन्होंने हिस्सा लिया था.
- गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अपनी सीट पर बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट पर एक लाख 34 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना रखी है.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि गुजरात में यदि बीजेपी सत्ता में आई तो भूपेंद्र पटेल की राज्य के अगले सीएम होंगे.
- हिमाचल प्रदेश में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बूते बीजेपी जीत की उम्मीद लगाए हुए थी लेकिन वोटर्स ने हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को बरकरार रखा और राज्य की सत्ता से बीजेपी को बेदखल कर दिया.
- आम आदमी पार्टी की बात करें तो गुजरात में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कई रैलियां की थीं. हालांकि इसके बावजूद AAP अपनी सीटों की संख्या को 'दोहरे अंकों' तक नहीं पहुंचा पाई.
Featured Video Of The Day
Delhi Turkman Gate Case: तुर्कमान गेट में पत्थरबाजी सोची-समझी साजिश? Viral Video से खुला राज














