ग्रेटर नोएडा में 1 करोड़ 7 लाख की लूट, कर्मचारी ही निकला लूटेरा, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कर्मचारी का हाथ है. कर्मचारी ने ही लूट की साज़िश रची थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्रेटर नोएडा में एक लूट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, एक कारोबारी से 1 करोड़ 7 लाख रुपये की लूट हुई है. यह मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के पी 3 गोल चक्कर का है. यहां बाइक सवार बदमाशों द्वारा कारोबारी को लूट लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कर्मचारी ही निकला लूटेरा

सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कर्मचारी का हाथ है. कर्मचारी ने ही लूट की साज़िश रची थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला समझें

पुलिस ने बताया कि कारोबारी के कर्मचारी ने ही लूट की साज़िश रची थी. कर्मचारी ने दोस्त के साथ लूट की साजिश रची. पैसे लूटने के बाद उसे एक गड्ढे में छिपा दिया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूट की रकम को बरामद कर लिया.

इस मामले पर फिलहाल जांच जारी है. पुलिस हर मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले पर और अपडेट आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- इंग्लिश कोर का पेपर खराब होने से तनावग्रस्त, 12वीं के छात्र ने 22वे फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या 

Featured Video Of The Day
Delhi Puneet Khurana Case में CCTV और Audio Recording ने खोली पत्नी Manika Pahwa की पोल? खुद देखें