Candidate Kaun: जीत की हैट्रिक लगा पाएंगी पूनम? मुंबई की 3 सीटों पर किस पार्टी का कौन उम्मीदवार

NDTV अपने खास शो 'खबर पक्की है' के तहत आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में 3 सीटों का हाल बता रहे है. जानें इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस और शिवसेना (UBT) की ओर से कौन संभावित उम्मीदवार हैं:-

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) ने अब तक लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. उससे पहले तमाम पार्टियों ने उम्मीदवार चुनना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत कुछ दलों ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. कुछ राज्यों में INDIA अलायंस के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील भी हो गई है. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच NDTV अपने खास शो 'खबर पक्की है' के तहत आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर मुंबई की 3 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के बारे में बता रहा है.

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 48 है. इनमें से मुंबई में 6 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं- मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल सीटें. हम आपको मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और साउथ मुंबई सीट के बारे में बता रहे हैं.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से किसको टिकट (Dharavi)
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट में विले पार्ले, कुरला, कलीना, चांदीवली और बांद्रा आते हैं. यहां से BJP की पूनम महाजन सांसद हैं. 2019 में पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से जीती थीं. पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था.
इस सीट में कुल 9,01,784 वोट पड़े थे. पूनम महाजन को 4,86,672 वोट मिले. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रिया दत्त को 3,56,667 वोट मिले थे. पूनम महाजन 1,30,005 वोटों से जीती थीं. ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर BJP इस बार भी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन को टिकट दे सकती है.

क्या BJP ज्योतिरादित्य को देगी सिंधिया परिवार का गढ़, गहलोत के गृह जिले से किसे मिलेगा मौका?

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर उम्मीदवार के तौर पर दूसरा नाम आशीष शेलार का है. आशीष शेलार मुंबई BJP के अध्यक्ष हैं और बांद्रा से विधायक भी हैं. यहां उनकी मज़बूत पकड़ मानी जाती है. बीजेपी से तीसरा नाम कृपाशंकर सिंह का चल रहा है. ये पार्टी के पुराने नेता हैं. 

कांग्रेस यहां से किसे बनाएगी उम्मीदवार?
कांग्रेस मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ सकती है. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले संजय निरुपम को यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. निरुपम पूर्व राज्य सभा सांसद और प्रवक्ता हैं. एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त इसी सीट से सांसद रह चुकी हैं, लेकिन पिछले दो चुनावों में पूनम महाजन से हारी थीं. फिलहाल पार्टी में ज़्यादा सक्रिय भी नहीं हैं. लेकिन उम्मीदवार के तौर पर उनका नाम भी चल रहा है. इसके अलावा नसीम ख़ान का नाम भी चर्चा में है. नसीम प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं और पूर्व मंत्री व विधायक रह चुके हैं. इस लोकसभा सीट में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

Advertisement

मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट (Powai Lake)
अब मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट की बात करते हैं. इस इलाके में भांडुप, विख्रोली, मुलुंड, मानखुर्द शिवाजी नगर और घाटकोपर जैसे इलाके आते हैं. ये सीट पिछली बार बीजेपी के पाले में गई थी. चुनाव में मनोज कोटक विजयी हुए थे.
मुंबई नॉर्थ ईस्ट में कुल 9,08,993 वोट पड़े थे. मनोज कोटक को 5,14,599 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी NCP के संजय दीना पाटिल को 2,88,113 वोट मिले. हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बहुत संभावना है कि इस बार मुंबई नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी मौजूदा सांसद मनोज कोटक को ही टिकट देगी. 

Advertisement

पीलीभीत लोकसभा सीट से खतरे में वरुण गांधी का टिकट? BJP इन पर लगा सकती है दांव

शिवसेना (UBT) किसे बनाएगी उम्मीदवार?
मनोज कोटक के मुकाबले शिवसेना (UBT) अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है. टिकट के कई दावेदार हैं. इनमें सबसे ऊपर मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय राउत का चल रहा है. संजय राउत इसी लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं. इसके बाद दत्ता दलवी के नाम की भी चर्चा है, जो मुंबई के मेयर रह चुके हैं. दत्ता दलवी संजय राउत के करीबी माने जाते हैं और मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए जेल जा चुके हैं. एक और नाम संजय दीना पाटिल का भी चल रहा है. पाटिल पहले एनसीपी से सांसद थे, अभी शिवसेना (UBT) में हैं. 

Advertisement

साउथ मुंबई सीट (Gateway Of India)
साउथ मुंबई सीट की बात करते हैं. ये देश के कारोबार का गढ़ और सबसे अमीर चुनावी क्षेत्रों में शामिल है. यहां की प्रॉपर्टी दुनिया के सबसे महंगी प्रॉपर्टियों में गिनी जाती हैं. ये सीट फिलहाल शिवसेना के कब्जे में है. 2019 में शिव सेना के अरविंद सावंत साउथ मुंबई से जीते थे. सावंत ने कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को हराया था. चुनाव में कुल 8,01,611 वोट पड़े थे. इनमें से कुल 4,21,937 वोट सावंत को मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मिलिंद देवड़ा को 3,21,870 वोट मिले. हमारी जानकारी के मुताबिक, इस चुनाव में शिवसेना(UBT) मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को फिर से टिकट दे रही है.

Advertisement

Exclusive : लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान विदिशा से हो सकते हैं BJP उम्मीदवार

BJP साउथ मुंबई सीट से किसे उतारेगी?
BJP भी इस सीट पर चुनाव लड़ेगी. टिकट के दावेदारों में पहला नाम राहुल नार्वेकर का है. नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर हैं और कुलबा के विधायक भी. BJP इन्हें दक्षिण मुंबई से टिकट दे सकती है. दूसरा नाम मंगल प्रभात लोढ़ा का चल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री लोढ़ा पर भी बीजेपी दांव लगा सकती है. बाला नांदगांवकर भी टिकट के दावेदार हैं. वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता हैं और MNS या फिर BJP से चुनाव लड़ सकते हैं.

Exclusive : नीतीश कुमार के क्या थे RJD से मतभेद? तेजस्वी ने बताया आखिर उन्होंने क्यों बदला पाला

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi