लोकसभा चुनाव होने में 100 से कम दिन बचे हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है. चुनाव में पीएम मोदी ने NDA के लिए 400 पार और अकेले BJP के लिए 370 सीटों का टारगेट रखा है. BJP इसे हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. दूसरी ओर, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला देर से ही सुलझता दिख रहा है. बुधवार को यूपी में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी की डील पक्की हुई. फिर आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में डील करीब-करीब लॉक कर ली है. अब TMC की बारी है. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बंगाल समेत 3 राज्यों में सीट बंटवारें पर कांग्रेस से बात करने को तैयार हो गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और TMC के बीच पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय की सीटों को लेकर बातचीत चल रही है और ये सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बंगाल में TMC को 36 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं. पहले ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
सूत्रों के मुताबिक, बंगाल में कांग्रेस 6 सीटें चाहती हैं. इसके बदले में कांग्रेस असम में TMC को 2 सीटें और मेघालय में 1 सीट देने को तैयार है. फिलहाल इस फॉर्मूले पर बातचीत चल रही है. जल्द ही डील फाइनल होने का ऐलान किया जा सकता है.
फिर समाजवादी पार्टी के साथ भी बात बिगड़ी और लगा कि INDIA गठबंधन चुनाव आने से पहले ही खत्म हो जाएगा. हालांकि, अखिलेश के साथ बात बनने के बाद हवा बदल गई है. दूसरे दल भी कांग्रेस के साथ आ सकते हैं.
विपक्षी गठबंधन के लिए अभी भी बिहार और झारखंड में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना बाकी है. बिहार में नीतीश कुमार पाला बदल चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को गठबंधन करना होगा. इसके लिए दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता काफी एक्टिव हैं. दूसरी ओर झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन सरकार में हैं. इस वजह से यहां भी सीट शेयरिंग आसानी से हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-
शरद पवार की पार्टी को चुनाव आयोग ने दिया नया निशान 'तुरहा', जानें क्या है मतलब?
VIDEO : ...जब वाराणसी में आधी रात निरीक्षण पर निकले PM मोदी, साथ में दिखे CM योगी