नीतीश कुमार सबके हैं... शरद पवार ने की फोन पर बात, सम्राट चौधरी मिलने पहुंचे; RJD के ऑफर की भी चर्चा

बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़कर भी बिहार में जेडीयू ने कमाल कर दिया है. जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है. अब INDIA गठबंधन की निगाहें नीतीश कुमार (Bihar Nitish Kumar) पर टिकी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Election Result: नीतीश कुमार पर सबकी निगाहें.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के सारे नतीजे भले ही हाथ (LokSabha Electio Result) में नहीं आए हैं, लेकिन सरकार बनाने की कवायद लगभग शुरू हो गई है. अब देखना होगा कि कौन होगा किंग मेकर? अब हर किसी की निगाहें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर टिकी हैं. बिहार में जेडीयू ने 15 सीटों पर बढ़त बनाकर ऐसा प्रदर्शन किया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिलने पहुंच गए. दूसरी तरफ INDIA गुट नीतीश कुमार को अपने साथ लाने में जुट गया है. खबर ये भी है कि आरजेडी ने नीतीश को ऑफर दे दिया है तो वहीं शरद पवार ने नीतीश कुमार से बात की है.

ये भी पढ़ें- LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

नीतीश कुमार अब किसके साथ?

हालांकि शरद पवार (Sharad Pawar) का कहना है कि उन्होंने नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से कोई बातचीत नहीं की है.लेकिन दोनों से बातचीत की उम्मीद है. पवार ने कहा कि कल दिल्ली में होने वाली उनकी बैठक में आगे क्या होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा. जो नीतीश बिहार में आरजेडी से पाला बदलकर एनडीए के साथ आ गए, वह राजनीकित फायदे के लिए किसी और के नहीं होंगे, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल हैं, क्यों कि नीतीश तो सबके हैं. पहले वह िंडिया गठबंधन के साथ थे. एनडीए के पाले में आते ही उन्होंने इंडिया गुट से नाता तोड़ लिया. अब वही इंडिया गुट एक बार फिर उनकी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. अब हर कोई नीतीश कुमार को अपने पाले में कर लेना चाहता है. लेकिन नीतीश का अगला कदम क्या होगा,सबको इसी का इंतजार है. 

बीजेपी से कम सीट पर लड़कर भी आगे निकल गए नीतीश कुमार

बीजेपी अपने बलबूते पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करती दिख रही है. वह 242 सीटों पर सिमटती दिख रही है. ऐसे में उसे सहयोगियों की तरफ देखना पड़ रहा है. 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें वह15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें वह12 सीटों पर आगे चल रही है. जिसके बाद नीतीश को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. 

शरद पवार से लेकर RJD तक, सबकी निगाहें नीतीश पर

नीतीश कुमार को 'पलटूराम' का टैग यूं ही नहीं दिया गया, वह अपने फायदे के हिसाब से दल बदलने में माहिर हैं. सियासी बयार जिधर बहती है, नीतीश उधर ही हो लेते हैं. हाल ही में इसका ताजा उदाहरण भी देखने को मिला. लोकसभा चुनाव परिणामों में अब तक के रुझानों में नीतीश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है, यही वजह है कि सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर टिक गई हैं. यही वजह है शरद पवार से लेकर आरजेडी तक सब नीतीश की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. 

ये भी पढ़ें- नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh से Maharashtra तक Garba Guidelines पर बवाल, Love jihad एंगल पर उठे सवाल | VHP