लोकसभा चुनाव : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मतदान के लिए पहुंचे गुजरात 

PM मोदी यहां रानीप इलाके में ‘निशान हायर सेकेंडरी स्कूल’ के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं शाह नारानपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM मोदी अहमदाबाद के रानीप इलाके और शाह नारानपुरा इलाके में मतदान करेंगे. (फाइल)
अहमदाबाद :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार रात गुजरात पहुंचे. वो लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान अपने गृह राज्य गुजरात में वोट डालेंगे. राज्य की 26 में से 25 सीट पर मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है.

PM मोदी यहां रानीप इलाके में ‘निशान हायर सेकेंडरी स्कूल' के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं शाह नारानपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

यहां 25 लोकसभा सीटें और 5 विधानसभा सीटें हैं, जहां मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे रानीप मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह सुबह 9.15 बजे नारणपुरा में वोट करेंगे. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल सुबह 8.30 बजे नारणपुरा में मतदान करेंगे, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी सुबह 8.30 बजे गांधीनगर में मतदान करेंगे.

राज्‍य में 50 हजार से ज्‍यादा मतदान केंद्र 

राज्यभर में लगभग 50,788 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 17,275 मतदान केंद्र हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 33,513 मतदान केंद्र हैं. कुशल मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 175 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं.

इसके अलावा, 24,893 मतदान केंद्रों के लिए वेबकास्टिंग चुनावी कार्यवाही में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगी, जो मतदाताओं और उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक उत्साह और जुड़ाव को प्रदर्शित करेगी.

मैदान में 266 उम्मीदवार हैं - 247 पुरुष और 19 महिलाएं - जो कांग्रेस और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं. सबसे अधिक उम्मीदवार (18) अहमदाबाद पूर्व में हैं, जबकि बारडोली में सबसे कम (3) उम्मीदवार मैदान में हैं.

उम्मीद है कि लगभग 4,97,68,677 मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे, जिसमें 2,56,16,540 पुरुष और 2,41,50,603 महिलाएं, साथ ही 1,534 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं.

Advertisement

भरूच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17,23,353 मतदाता हैं. इसके विपरीत, अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, जो 107 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, सबसे छोटा है.

नवसारी में 22,23,550 नागरिकों के वोट डालने की उम्मीद के साथ मतदाताओं की सबसे बड़ी भीड़ का वादा किया गया है, जबकि 21,354 वर्ग किलोमीटर में फैला कच्छ, गुजरात में चुनावी व्यस्तता के विशाल विस्तार को दर्शाता है.

Advertisement

10,036 पंजीकृत मतदाताओं के साथ कई 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी शामिल हैं, जबकि 18-19 वर्ष की आयु के 12,20,438 मतदाता सक्रिय रूप से चुनावी चर्चा को आकार दे रहे हैं.

मतदान के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था 

अहमदाबाद में 2 विशेष पुलिस आयुक्त, 2 पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), 1 पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी), 15 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 25 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), 72 पुलिस निरीक्षक ( पीआई), 220 पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई), 6358 सहायक उप-निरीक्षक/हेड कांस्टेबल/पुलिस कांस्टेबल (एएसआई/एचसी/पीसी), 4966 होम गार्ड (एचजी) और 11661 कर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्रों में कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड शामिल हैं.

महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री मोदी, गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह, राजकोट से केंद्रीय मंत्री और गुजरात के पूर्व मंत्री परषोत्तम रूपाला, पोरबंदर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नवसारी से राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* लूटे गए भ्रष्टाचार के धन को लोगों को लौटाने पर कानूनी सलाह ले रहा हूं: PM मोदी
* मुस्लिम तुष्टीकरण से कांग्रेस को नहीं मिलेगा फायदा, पीएम मोदी का 400 सीटों का लक्ष्य होगा पूरा : रोहन गुप्ता
* "ऐसी क्रिएटिविटी..." : जब PM मोदी ने खुद के डांस का एडिटेड VIDEO को X पर किया रिपोस्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article