लोकसभा चुनाव : BJP दिल्‍ली में उतारेगी 10 हजार सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की फौज

उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य, जिला और वार्ड स्तर की सोशल मीडिया टीम जल्द ही एक केंद्रित अभियान के लिए सात लोकसभा सीट के प्रत्येक उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा जल्द ही दिल्‍ली की सभी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगी. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर भाजपा (BJP) की दिल्ली इकाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ करीब 10 हजार सोशल मीडिया विशेषज्ञों को मैदान में उतारने की योजना बनाई है जो राष्ट्रीय राजधानी की सातों संसदीय सीट के प्रत्याशियों की मतदाताओं तक पहुंच बनाने में मदद करेंगे. भाजपा नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी सहित अन्य भाजपा उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए इस बार लक्षित तरीके से ‘‘360 डिग्री डिजिटल मीडिया अभियान'' की अवधारणा को अपनाया जा रहा है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय ने बताया कि पार्टी का सोशल मीडिया अभियान इस बार अलग होगा क्योंकि इस बार पहले से रिकॉर्ड दृश्यों को संशोधित करने के बजाय वास्तविक तौर पर क्षेत्र में दौरा कर वीडियो, भाषण के छोटे वीडियो जैसी सामग्री बनाई जाएगी.

2000 फॉलोअर्स वाले स्‍वयंसेवक 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक बड़े सोशल मीडिया अभियान के लिए लगभग 10 हजार लोगों की एक टीम तैयार करने की योजना बनाई है. इनमें हमारी अपनी सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न डिजिटल मंच पर एक से दो हजार ‘‘फॉलोवर'' वाले स्वयंसेवक भी शामिल होंगे.''

Advertisement

प्रत्‍येक उम्‍मीदवार से साथ होगी बैठक 

उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य, जिला और वार्ड स्तर की सोशल मीडिया टीम जल्द ही एक केंद्रित अभियान के लिए सात लोकसभा सीट के प्रत्येक उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगी.

Advertisement

उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव और 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का सोशल मीडिया अभियान ‘‘दिल में मोदी, दिल्ली में मोदी'' विषय के इर्द-गिर्द घूमेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* NDTV बैटलग्राउंड : 2024 के चुनाव में PM मोदी की लोकप्रियता कितनी रहेगी हावी? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
* 2019 में सबसे 'बड़ी' जीत दिलाने वाले 10 में से 4 चेहरे BJP ने बदले; जानें- अब किसे मिला मौका
* चुनावी बॉन्ड राजनीतिक दलों को कैसे मिला? किसी को कार्यालय में लिफाफा मिला तो किसी को डाक से

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Bill पर Kiren Rijiju का Congress पर कड़ा प्रहार किया | News Headquarter
Topics mentioned in this article