2024 का लोकसभा चुनाव समाप्ति की ओर है. 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को लेकर तमाम चुनावी विश्लेषक और अलग-अलग जगहों के सट्टा बाजार अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है. यादव का कहना है कि इस चुनाव में बीजेपी 272 सीटों के पार नहीं जा रही है. योगेंद्र यादव के इस भविष्यवाणी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रिएक्शन दिया है.
शशि थरूर ने गुरुवार को योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी पर खुशी जाहिर की. थरूर ने X हैंडल से पोस्ट किया, "मुझे खुशी है कि योगेंद्र यादव ने अपने पहले के अनुमानों को संशोधित किया है. अब वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 272 सीटों से कम सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी 250 सीटों तक नीचे जा सकती है, लेकिन अगर अंडरकरंट मजबूत है, तो नंबर 230 तक भी गिर सकते हैं."
INDIA अलायंस पर 'ममता' दिखाने से क्यों बच रहीं ममता बनर्जी? आखिर क्या है उनका प्लान?
क्या थी योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी?
योगेंद्र यादव ने कहा, "मैं पिछले 8 हफ्ते से कह रहा हूं कि बीजेपी 272 पार नहीं कर पाएगी. छठे फेज के बाद यह आंकड़ा और भी नीचे जाता दिख रहा है. पिछले 10 दिनों में कई एक्सपर्ट्स के तेवर बदलते देखे हैं. ग्राउंड रिपोर्ट्स आने के बाद अब बहस 400 पार नहीं, बल्कि 300 के पार को लेकर शुरू हो गई है."
गुजरात से लेकर बिहार तक है अंडर करंट
योगेंद्र यादव ने आगे कहा, "गुजरात से लेकर बिहार तक जो अंडर करंट है, उससे लगता है कि बीजेपी 210 पर रूक जाए. अगर बीजेपी 210 पर रूकती है, तो INDIA गठबंधन 272 के पार पहुंच जाएगा."
थरूर ने भी किया महाराष्ट्र में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस और INDIA अलायंस की बड़ी जीत का दावा किया था. NDTV से खास इंटरव्यू में थरूर ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' महाराष्ट्र में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. बीजेपी भी इस बात से वाकिफ है. इस राज्य में हम 2019 में 48 सीटों में से केवल कुछ ही सीटें जीत पाए थे. लेकिन इस बार संख्या बढ़ेगी."
Analysis: मुस्लिम वोट कितना बड़ा फैक्टर? असम-बंगाल में क्या इस बार भी गेम पलटेगी BJP