लोकसभा चुनाव 2024 : मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद पिता की सीट पर बेटा प्रत्याशी घोषित

उद्धव ठाकरे ने उत्तर पश्चिम की सीट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि अमोल कीर्तिकर, एकनाथ शिंदे की पार्टी के सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उद्धव ठाकरे ने मुंबई उत्तर पश्चिम की सीट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित किया है.
मुंबई:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. दरअसल, महाविकास आघाड़ी संगठन में अभी तक सीट शेयरिंग पर मुहर नहीं लगी है लेकिन इसके बावजूद उद्धव ठाकरे ने मुंबई उत्तर पश्चिम की सीट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि अमोल कीर्तिकर, एकनाथ शिंदे की पार्टी के सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं. इतना ही नहीं वह खुद टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के संजय निरुपम भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसी अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि यदि कांग्रेस से उन्हें ये सीट नहीं मिली तो वह बीजेपी का दामन भी थाम सकते हैं. वैसे तो संजय निरुपम ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है लेकिन रविवार को राहुल गांधी की शिवाजी पार्क में आयोजित सभा में वह शामिल नहीं हुए थे. 

अमोल कीर्तिकर ने इस पर कहा, "मैं जिस पार्टी के साथ जुड़ा हुआ हूं, उसके सभी आदेशों का मैं पालन करूंगा". उन्होंने कहा, "सामने कोई भी हो मुझे विचारों की लड़ाई लड़नी है और मैं इसे लड़ूंगा." अमोल कीर्तिकर ने आगे कहा, "18 साल की उम्र हो जाने के बाद हर व्यक्ति बालिग होताा है और ऐसा हमारा संविधान कहता है. मैं यदि अपने घरवालों से पूछकर मतदान नहीं करता तो यह अधिकार भी मुझे संविधान से प्राप्त हुआ है. मुझे पिता जी हाथ पकड़कर जिस पार्टी में ले गए थे, मैं आज भी उसी पार्टी के साथ खड़ा हूं."

Advertisement

उन्होंने कहा, यह सवाल विचारधारा का है और मैं ठाकरे जी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं ठाकरे जी पर भरोसा करता हूं और उन्होंने एक ही बात कही थी कि मुझे जैसे संभावा, वैसे ही उद्धव को भी संभाला, आदित्य को भी संभाला और हमारा उद्देश्य महाराष्ट्र का विकास करना है.  

Advertisement

अमोल ने आगे कहा, "मैंने पार्टी नहीं बदली, किसी और ने बदली है. हम अब भी साथ में रहते हैं और मैं अपने पिता का आदर करता हूं. मैं बहुत छोटा हूं. मैं उनको प्रणाम करता हूं और उनके पैर छूता हूं लेकिन ये फैसला मैंने उनका आदर करके ही लिया है." 

Advertisement

यह भी पढ़ें : "डोनेशन के बदले नहीं दी गई कोई रियायत...", 'लॉटरी किंग डोनर' को लेकर उठे सवाल पर DMK ने दिया जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें : तेलंगाना की राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी की तरफ से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking