नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए

सरकार बनाने में नीतीश कुमार की जेडीयू, आरएलडी की जयंत चौधरी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का अहम रोल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनडीए के लिए नीतीश और चंद्रबाबु कितने अहम?

लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) जारी है. रुझानों के मुताबिक NDA को 300 से कम सीटें मिलती नजर आ रही है तो वहीं, बीजेपी को 250 से कम सीटें मिलती दिख रही है. अब  सवाल है कि बीजेपी के लिए उनके सहयोगी दल कितने अहम होंगे. सरकार बनाने में नीतीश कुमार की जेडीयू, आरएलडी की जयंत चौधरी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का अहम रोल होगा.

एनडीए के लिए नीतीश कुमार कितना अहम?
बिहार में भी बीजेपी 2019 के मुकाबले पिछड़ गई है, हालांकि जेडीयू ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. बिहार में एनडीए गठबंधन में बीजेपी की सीटें फंस गई हैं. जेडीयू जहां लड़े 16 में से 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ 9 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी ने बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 

चिराग का भी पलड़ा भारी!
बिहार में भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और वह 9 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि, जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, वह 13 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी अपनी पांचों सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

TDP का बेहतर प्रदर्शन, NDA में बढ़ेगा चंद्रबाबू नायडू का कद
चंद्रबाबू नायडू की TDP ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. पार्टी कुल 25 में से 16 सीट पर आगे है, वहीं उसकी सहयोगी भाजपा और जनसेना पार्टी क्रमश 3 और दो सीट पर आगे हैं. अब NDA सरकार में TDP को अहम सहयोगी के तौर पर देखा जएगा और यह भी साफ है कि मंत्रिमंडल के गठन में भी अहम रोल होगा.

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक बड़ी भूमिका निभाने वाले जयंत चौधरी की पार्टी RLD को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. भाजपा उम्मीदवार 35 सीट पर और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल दो सीट पर बढ़त बनाये हुए है. ऐसे में RLD को भी NDA में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कोटे में आई सभी सीटों पर बढ़त बना ली है. चिराग पासवान की पार्टी अपनी सभी पांचों सीटों पर लीड कर रही है. ऐसे में चिराग पासवान भी एनडीए के अमम साथी के तौर पर देखे जा रहे हैं.

Advertisement

बिहार में बीते दिनों में नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए और लोकसभा चुनाव साथ लड़े. हालांकि, नीतीश कुमार को विश्वसनीय साथी के तौर पर नहीं देख जा सकता है, क्योंकि वह कई बार अपना पलड़ा बदल चुके हैं.

बीजेपी को कई हिंदी भाषी राज्यों में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ दक्षिण के राज्य कर्नाटक में जहां भाजपा मजबूत स्थिति में थी, वहां भी उसे नुकसान होता नजर आ रहा है. जिन राज्यों में भाजपा नीत एनडीए को नुकसान हो रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं.

Advertisement

इस सबमें सबसे ज्यादा झटका भाजपा को यूपी में लगता हुआ नजर आ रहा है. यहां की 80 सीटों में भाजपा ने 2014 में 71 और 2019 में 62 सीटें जीती थी. लेकिन, इस बार भाजपा यहां 33 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि, भाजपा ने यहां 75 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें:- 
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े थे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव जीतने के बाद ही विधानसभा में कदम रखने की खायी थी कसम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan से Lawrence Bishnoi की दुश्मनी, बिश्नोई पंथ और काले हिरण की कहानी
Topics mentioned in this article