लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ और 102 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में कई सीटों पर बंपर मतदान हुआ तो कई सीटों पर निर्वाचन आयोग के तमाम दावों और व्यवस्थाओं के बावजूद मतदान पिछली बार की तुलना में काफी कम रहा है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी दस सीटों के बारे में जहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ और ऐसी दस सीटों के बारे में जहां सबसे कम वोटिंग हुई. इसके साथ ही हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दस सीटों पर बंपर मतदान क्यों हुआ और जिन दस सीटों पर कम मतदान हुआ, उसकी क्या वजह है और चुनावी परिणाम पर इसका क्या असर होगा. पहले चरण में सबसे कम बिहार के नवादा में 44 फीसदी मतदान हुआ, वहीं लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा 83.9 फीसदी वोटिंग हुई.
गर्मी भीषण में मतदान बूथों से मतदाताओं की दूरी
बिहार की राजनीति पर बारीक नजर रखने वाले हमारे सहयोगी प्रभाकर कुमार ने वोटिंग प्रतिशत कम रहने के बारे में समझाते हुए कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार चुनाव प्रतिशत में 5 से 10 फीसदी की कमी आई है, जिसका सबसे अहम कारण गर्मी है. यहां हीटवेव चल रही है और मतदान के दिन तापमान ज्यादा था. उन्होंने बताया कि कई बूथों पर इतना भी इंतजाम नहीं था कि लोग छाया में खड़े हो सकें. अमूमन टेंट लगा दिया जाता है, लेकिन कई स्थानों पर टेंट नहींं था और न ही पीने के पानी की व्यवस्था थी. इससे भी वोट प्रतिशत पर असर पड़ता है. उन्होंने मतदान कम होने का दूसरा कारण पलायन कर चुके लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि आप जब प्रतिशत निकालते हैं तो उसमें मतदाताओं की संख्या और मतदान को देखते हैं. बिहार में ज्यादातर परिवारों में बच्चे बाहर काम कर रहे हैं और वो कभी भी वोट देने नहीं आते हैं. हालांकि वोट प्रतिशत निकालने पर उनकी गिनती की जाती है. ऐसे में बिहार में मतदान प्रतिशत कम होता दिख रहा है, उसकी मुख्य वजह है कि लोगों का पलायन बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जैसी राजनीतिक स्थिति है, उसमें वहां काफी उथल-पुथल हुई है. नीतीश कुमार कभी महागठबंधन में रहे थे और चुनाव से 3 महीने पहले एनडीए में वापस आ गए तो नीतीश कुमार के पलटी खाने से वोटरों में निराशा है. एलजेपी में भी हमने देखा कि चाचा-भतीजे में भी तनातनी हो गई थी. इसका भी कारण मतदान में देखने केा मिल रहा है.
राजस्थान में जातिगत राजनीति और स्थानीय मुद्दे
राजस्थान की कई लोकसभा सीटों में मतदाताओं में निराशा देखी गई है. हमारी सहयोगी हर्षा कुमारी सिंह ने बताया कि पिछले चुनाव में 64 फीसदी वोटिंग हुई था और इस बार पहले चरण में 57 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर में 50 फीसदी, झुंझुनूं में 52 फीसदी और भरतपुर में 53 फीसदी वोटिंग हुई. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मतदाताओं का उत्साह नजर नहीं आया. पिछली बार का जो जीत का मार्जिन था वो कम होगा क्योंकि इन चुनावों में स्थानीय मुद्दे भी आ गए हैं और जातिगत राजनीति हावी होती नजर आ रही है... और गर्मी तो है ही."
अमिताभ तिवारी ने कहा कि राजस्थान में राजपूत समाज में नाराजगी है. राजपूत समाज को भाजपा का परंपरागत वोटर माना जाता है. जाट समाज में हनुमान बेनीवाल के इंडिया गठबंधन में जाने और किसान आंदोलन का भी मुद्दा है. वहीं आदिवासी समाज में भी संशय है. पहले चरण में राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर वोटिंग हुई है.
उत्तराखंड की करीब 25 जगहों पर मतदान का बहिष्कार
उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटे हैं और पांचों सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई है. 2024 में 55.85 फीसदी वोटिंग हुई है. यह पिछली बार की तुलना में कम है. हमारे सहयोगी किशोर रावत ने कहा कि चुनाव हमेशा अप्रैल-मई में ही हुए हैं और गर्मी हमेशा से ही एक कारण रही है. हालांकि यहां पर शादियों का सीजन है और यह भी एक कारण है कि मतदान कम हुआ है. दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि लोगों में यह चर्चा थी कि यह अलग चुनाव है. इस बार डोर टू डोर कंवेंसिंग नहीं हुई. नेताओं ने रैलियां की." साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तरराखंड में करीब 25 जगहों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है और उनका कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है. मांगें बड़ी नहीं थी और उनमें बिजली पानी जैसी छोटी-छोटी मांगे थीं. यह ऐसी चीजें थी कि वोटर मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे. वहीं एक कारण राजनीतिक दल भी हैं, जो उनकी अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे और लोगों को पोलिंग स्टेशन तक नहीं ला पाए.
बीजेपी को पश्चिम बंगाल में दिख रहा मौका
अमिताभ तिवारी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में टीएमसी को लग रहा है कि यदि यहां पर मेहनत नहीं की तो बीजेपी बाजी मार सकती है. वहीं भाजपा को लग रहा है कि नार्थ और वेस्ट में पार्टी आखिरी सीमा तक पहुंच चुकी है, ईस्ट में जहां पर बंगाल बहुत बड़ा क्षेत्र है, जहां पर पिछली बार 12 सीटों पर बीजेपी 10 फीसदी के मार्जिन से हारी थी. यहां पर उसे अपनी सीटें बढ़ाने का एक अच्छा मौका दिख रहा है. वहीं जो तीसरा घटक है सीपीएम और कांग्रेस के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है. उनका कैडर भी लगा हुआ है कि इस बार सफाया हो गया तो स्थायी रूप से उनका डिब्बा गुल हो सकता है. यही कारण है कि इन दलों के वोटर और सपोर्टर काफी संख्या में बाहर निकले हैं."
नॉर्थ ईस्ट की कई सीटों पर बंपर मतदान
वहीं नॉर्थ-ईस्ट की कई सीटों पर जमकर मतदान हुआ है. इसे लेकर हमारे सहयोगी ने सीट वार राज्यों और इन सीटों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जोरहाट में वोटिंग बढ़ने का कारण है कि वहां पर कांटे की टक्कर हमें देखने को मिल रही है. कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पिछली सीट कलियाबोर से दो बार चुनकर गए थे, वो सीट परिसीमन में हट गई और इसीलिए उन्हें जोरहाट शिफ्ट होना पड़ा. वहां के जो मौजूदा सांसद तपन गोगोई हैं. तपन गोगोई का उनके साथ सीधा मुकाबला है. भाजपा का ऊपरी असम में चुनावी अभियान के केंद्र में जोरहाट था. साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के दो महीने पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अगुवाई में रैली और जनसभाएं शुरू कर दी थीं. इसका असर भी दिखता है.
6 जिलों के 4 लाख मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
चौधरी ने बताया कि सिक्किम की बात करें तो वो छोटा राज्य है, लेकिन वहां पर वोटिंग प्रतिशत इसलिए भी ज्यादा हुआ क्योंकि वहां पर विधानसभा के चुनाव भी साथ हो रहे थे.
चौधरी ने बताया कि पूर्वी नागालैंड के 6 जिलों के 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने एक भी वोट नहीं डाला गया क्योंकि एक स्थानीय मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार का आह्वान किया गया था.
AIADMK बिखरी, बड़ी शक्ति के रूप में उभरी BJP
तमिलनाडु में भी जमकर मतदान हुआ है. तमिलनाडु में डीएमके ने पिछले चुनावों में 39 में से 38 सीटें जीती थीं. हमारे सहयोगी नेहाल किदवई ने बताया, "इस बार एआईएडीएमके बहुत ही कमजोर है और टुकड़ों मे बिखरी हुई है. बीजेपी और एआईएडीएमके पहले के चुनावों में साथ आते थे, लेकिन इस बार वो साथ नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी बड़ी शक्ति के रूप में तमिलनाडु में उभरी है, इसमें कोई दो राय नहीं है. कितनी सीट जीतती है, यह देखना होगा. उसका वोटिंग परसेंटेज जरूर बढ़ेगा."
उन्होंने कहा कि डीएमके को लगा कि उसे अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना है तो अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाना होगा और इस बार डीएमके ने ऐसा किया है. एक बात और है कि 1967 से लेकर अब तक तमिलनाडु में जो राजनीति हुई है, वो डीएमके या एआईएडीएमके बीच विभाजित रही है. जहां कम वोटिंग हुई है, वहां एआईएडीएमके के कैडर ने देखा कि वो कमजोर हैं तो उसने किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिया.
वोटिंग कम होने से किसी ट्रेंड का पता नहीं लगता : तिवारी
102 सीटों पर पहले चरण में 65.4 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि पिछले चुनाव में यह 70 फीसदी थी. इसे लेकर अमिताभ तिवारी ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत कम होने से किसी तरह के ट्रेंड का पता नहीं लगता है. उन्होंने कम वोटिंग के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका एक कारण भीषण गर्मी हो सकती है, बीजेपी कैडर का ओवर कॉन्फिडेंस हो सकता है. वोटर निराश हो सकता है कि यह चुनाव तो डन डील है और कहीं कहीं जैसे राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुछ-कुछ जातियों में असंतोष है, जिसके कारण वोट प्रतिशत पहले की अपेक्षा कम रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और बंगाल में राजनीति बहुत ही प्रतिस्पर्द्धी हो गई है.
7 बार मतदान बढ़ा और 4 बार बदली सरकार
1977 से 2019 के लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि 7 बार मतदान बढ़ा है और 4 बार सरकार बदली है. वहीं 5 बार मतदान घटने पर भी 4 बार सरकार बदल गई है. ऐसे में मतदान के घटने और बढ़ने को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना लगभग असंभव नजर आता है. इसमें कई और कारण होते हैं, जिसके कारण लोग किसी सरकार के पक्ष या विपक्ष में वोटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें :
* इंडी गठबंधन के लोग एक घिसा-पिटा टेप रिकॉर्डर लेकर घूम रहे : बेंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी
* वोट दो, पानी लो : डीके शिवकुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
* लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला : बारामती में अजित पवार