बिहार में एनडीए आज अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. जनता दल यूनाइटेड ने कमोबेश में अपने सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. हालांकि, इस दौरान कई नेताओं के टिकट कटे भी हैं. सूत्रों के मुताबिक सिवान से कविता सिंह और सीतामढ़ी से सुनील पिंटू का टिकट कटा है. वहीं दो सांसद काराकाट से महाबली सिंह और गया से हरि मांझी का टिकट इसलिए काटा गया है क्योंकि उनकी सीट उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को दे दी गई है.
जनता दल यूनाइटेड से नए उम्मीदवार में शिवहर से लवली आनंद और किशनगंज से मुजाहिद आलम होंगे. किशनगंज पिछली बार भी जनता दल यूनाइटेड के खाते में ही रहा था. शिवहर से बीजेपी लड़ती आ रही है और रमा देवी तीन बार से इस सीट से पार्टी की सांसद थीं.
बता दें कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव में उतरेगी वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिली हैं. बिहार एनडीए में 5 दलों को जगह दी गई है. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं मिली. लंबे समय से हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद के बाद यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है.
यह भी पढ़ें : BJP, JDU और LJP कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव, देखें- पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : "किसी ने हमें 10 करोड़ के चुनावी बॉन्ड भेजे, हमने भुना लिए" : JDU ने निर्वाचन आयोग से कहा