BJP पर क्यों नहीं होती कार्रवाई? : AAP का कैंपेन सॉन्ग बदलने के EC के आदेश पर बोलीं आतिशी

आतिशी कहती हैं, "कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी BJP का जिक्र नहीं है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. इसमें तथ्यात्मक वीडियो और घटनाएं शामिल हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने BJP के किए गए आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को अपने इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग में बदलाव करने को कहा है. EC ने कहा कि सॉन्ग की लाइन ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे' के साथ आक्रोशित भीड़ नजर आ रही है. इस भीड़ के हाथ में जेल की सलाखों के पीछे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तस्वीर है. इस तरह के पिक्चराइजेशन से न्यायपालिका की छवि खराब होती है. EC के इस आदेश को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने BJP को निशाने पर लिया है.

खतरे में है भारत का लोकतंत्र
आम आदमी पार्टी सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तानाशाही का सबूत जनता के सामने रख दिया है. AAP नेता ने कहा, "अगर BJP तानाशाही करती है, तो यह सही है. लेकिन अगर कोई इसके बारे में बात करता है, तो वह गलत है. इससे पता चलता है कि लोकतंत्र खतरे में है. मैं चुनाव आयोग से BJP के किए गए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करने की अपील करती हूं."

क्या है VVPAT और इसे लेकर क्यों है विवाद? SC ने इसे लेकर अपने फैसले में क्या कहा

इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग को लेकर EC ने दिया ये आदेश
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 और EC की गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए कैंपेन सॉन्ग बदलने को कहा है. EC ने कहा कि AAP कैंपेन सॉन्ग में जरूरी बदलाव करके उसे दोबारा सब्मिट करे. सॉन्ग को चेक करने के बाद ही उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Advertisement

'जेल के जवाब में वोट' वाले लाइन को लेकर आपत्ति 
EC ने ये भी कहा कि 'जेल के जवाब में वोट' वाली लाइन कई बार दोहराई गई है. ये केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 के तहत प्रोग्राम एंड एडवर्टाइजिंग कोड की ECI गाइडलाइन और रूल (1(g) का उल्लंघन करता है.

Advertisement

BJP बनाम 'INDIA': कम वोटिंग से किसे फायदा और किसका नुकसान? एक्सपर्ट्स से समझें वोटर्स की 'सुस्ती' के मायने

ऐसा पहली बार है जब चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग को बदलने का आदेश दिया है. आतिशी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "कैंपेन सॉन्ग के कंटेंट में बदलाव का मतलब है कि सॉन्ग को उसके मौजूदा स्वरूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी BJP का जिक्र नहीं
आतिशी कहती हैं, "कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी BJP का जिक्र नहीं है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. इसमें तथ्यात्मक वीडियो और घटनाएं शामिल हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने BJP के किए गए आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं की है.

Advertisement

"...तो अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए": भाजपा नेता का दिल्‍ली CM पर तंज


पार्टी विधायक दिलीप पांडे ने लिखा है ये सॉन्ग
बता दें कि आम आदमी पार्टी के 2 मिनट के कैंपेन सॉन्ग को पार्टी विधायक दिलीप पांडे ने लिखा और गाया है. यह गाना गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया था.

Advertisement

केजरीवाल-सिसोदिया के बिना प्रचार कर रही AAP
AAP लोकसभा चुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया के बिना प्रचार कर रही है. दोनों नेता दिल्ली के शराब नीति केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं.


"सिर्फ सहयोग नहीं करने का हवाला देकर अरेस्ट नहीं कर सकते" : ED के हलफनामे का केजरीवाल ने SC में दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: पहला नतीजा आया सामने, Wadala से BJP को मिली जीत