डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगी कांग्रेस : राजनाथ सिंह

खंडवा में चुनावी रैली को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि हमारी सरकार बनी तो वह देश से गरीबी हटा देंगे. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था. लेकिन किसी ने गरीबी नहीं हटाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह धरती से डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे धरती से कुछ दिनों में कांग्रेस लुफ्त हो जाएगी.  मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ सालो बाद जब बच्चे पूछेंगे कौन कांग्रेस?

खंडवा में चुनावी रैली को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि हमारी सरकार बनी तो वह देश से गरीबी हटा देंगे. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था. लेकिन किसी ने गरीबी नहीं हटाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है."

खंडवा लोकसभा क्षेत्र के पुनासा में संबोधित करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. सूरत और इंदौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि करिश्मा हो गया, कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले भी 20 बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. लेकिन तब लोकतंत्र खतरे में नहीं आया. भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गए तो कांग्रेस लोकतंत्र को खतरे में बताती है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है उसे दुनिया की कोई ताकत डूबने से बचा नहीं सकती. उन्होंने गांधीजी का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को अब भंग कर देना चाहिए. लेकिन कांग्रेस में उनकी बात नहीं मानी. अब जनता ने ठान लिया है कि कांग्रेस का सफाया होना चाहिए.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
"भारत महाशक्ति बनने का सपना देखता है, हम भीख मांग रहे हैं": संसद में बोले पाकिस्‍तानी नेता फजलुर रहमान

Advertisement

Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |
Topics mentioned in this article