राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका को रायबरेली से उतारना चाहती है कांग्रेस, अंतिम फैसला दोनों पर छोड़ा- सूत्र

कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, खरगे ने संकेत दिया है कि अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने से गलत मैसेज जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)  में तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है. लेकिन इन दिनों चर्चा पांचवें फेज (20 मई) में मतदान वाले 2 सीटों को लेकर हो रही है. कांग्रेस (Congress) के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) सीट में नामांकन की डेडलाइन शुक्रवार (3 मई) दोपहर 3 बजे खत्म हो रही है. बीजेपी ने तो दोनों ही सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. अमेठी से इस बार भी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मैदान में हैं. जबकि रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अपने ही गढ़ की 2 सीटों के लिए अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस लीडरशिप ने अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी का फैसला राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर छोड़ दिया है. दोनों गुरुवार रात तक अपना फैसला सुना देंगे.

कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, खरगे ने संकेत दिया है कि अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने से गलत मैसेज जाएगा.

वैसे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला कांग्रेस नेतृत्व ने पूरी तरह से राहुल और प्रियंका पर छोड़ दिया है. क्योंकि दोनों यूपी की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझते हैं. सूत्रों की मानें, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज रात तक अपना फाइनल डिसीजन ले लेंगे.

Advertisement
राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा इलेक्शन में अमेठी से जीत चुके हैं. जबकि सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट से 5 बार जीत हासिल की है. इस सीट से कांग्रेस 20 में से 16 बार जीती है.

इस बीच प्रियंका गांधी शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी में रोड शो करेंगी. रोड शो का समय दोपहर 3.30 बजे रखा गया है. सवाल अब भी यही कि क्या प्रियंका नामांकन करने के बाद रोड शो करने फतेहपुर सीकरी जाएंगी या ये कांग्रेस का संदेश है कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

Advertisement

रार या रणनीति? अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस ने अब तक क्यों नहीं खोले पत्ते? क्या पार्टी में चल रहा मतभेद

Analysis: BJP या कांग्रेस... मुसलमानों का सच्चा 'हमदर्द' कौन? क्या वाकई बदल रहा है मुस्लिम वोटिंग पैटर्न

UP की 'फॉर्मूला-80 रेस' और 3 टीमें : 2014-19 की फिनिशिंग पोजिशन में रहेगी BJP? या राहुल-अखिलेश करेंगे कमाल

सियासी किस्सा : UP का ऐसा CM, जो शपथ लेने रिक्शा से गया राजभवन, इस्तीफा देकर भी रिक्शा से लौटा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD