उत्तर में सीटों का नुकसान लेकिन दक्षिण में नई जगहों पर खिला कमल, केरल में एंट्री, आंध्र-तेलंगाना में भी बढ़ोत्तरी

भारतीय जनता पार्टी को उत्तर भारत के राज्यों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान में भी बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मतों की गणना का कार्य जारी है. एनडीए को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी एनडीए के पास सरकार बनाने लायक बहुमत मौजूद है.  इस चुनाव में शाम पांच बजे तक के आकंड़ों के अनुसार बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 60 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी को देश भर में 240 के आसपास सीटें आती हुई दिख रही है. वहीं एनडीए का आंकड़ा 290 के आसपास है.

विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन 230 के आसपास सीटों पर आगे चल रही है. जिनमें से कुछ सीटों पर उसे जीत मिल चुकी है. भारतीय जनता पार्टी को उत्तर भारत के राज्यों में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पार्टी को दक्षिण के राज्यों में अच्छी सफलता मिली है.  बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है. केरल में भी बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा है.

केरल में बीजेपी का खुला खाता
केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने 72,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं अब यह देखना बाकी है कि भाजपा तिरुवनंतपुरम सीट पर भी पार्टी के उम्मीदवार ने कड़ी टक्कर दी है.  केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं और 2019 के चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 19 सीटें जीती थीं जबकि माकपा के नेतृत्व वाले वाम दल ने एक सीट जीती और भाजपा तिरुवनंतपुरम में दूसरे स्थान पर रही थी. 

तेलंगाना में बीजेपी ने कांग्रेस को दी कड़ी टक्कर 
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को भी 8 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 4 सीटों का फायदा मिलता हुआ दिख रहा है. 

तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर पहुंचा 10 प्रतिशत के पार
तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी की बड़ी एंट्री हुई है. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 10.87 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पार्टी को कांग्रेस से अधिक वोट परसेंट मिले हैं. डीएमके, एआईएडीएमके के बाद अब भारतीय जनता पार्टी वोट शेयर के मामले में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. हालांकि बीजेपी को तमिलनाडु में बीजेपी को एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली है. 

आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी को फायदा
आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. एनडीए गठबंधन को 21 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज किया है वहीं टीडीपी को 16 सीटों पर सफलता मिली है. जनसेना पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है. वाईएसआरसीपी को 4 सीटों पर जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 11.55 प्रतिशत वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat 116th Episode: 5000 स्कूलों में NCC की सुविधा मन की बात में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article