लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मतों की गणना का कार्य जारी है. एनडीए को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी एनडीए के पास सरकार बनाने लायक बहुमत मौजूद है. इस चुनाव में शाम पांच बजे तक के आकंड़ों के अनुसार बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 60 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी को देश भर में 240 के आसपास सीटें आती हुई दिख रही है. वहीं एनडीए का आंकड़ा 290 के आसपास है.
केरल में बीजेपी का खुला खाता
केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने 72,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं अब यह देखना बाकी है कि भाजपा तिरुवनंतपुरम सीट पर भी पार्टी के उम्मीदवार ने कड़ी टक्कर दी है. केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं और 2019 के चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 19 सीटें जीती थीं जबकि माकपा के नेतृत्व वाले वाम दल ने एक सीट जीती और भाजपा तिरुवनंतपुरम में दूसरे स्थान पर रही थी.
तेलंगाना में बीजेपी ने कांग्रेस को दी कड़ी टक्कर
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को भी 8 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 4 सीटों का फायदा मिलता हुआ दिख रहा है.
तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर पहुंचा 10 प्रतिशत के पार
तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी की बड़ी एंट्री हुई है. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 10.87 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पार्टी को कांग्रेस से अधिक वोट परसेंट मिले हैं. डीएमके, एआईएडीएमके के बाद अब भारतीय जनता पार्टी वोट शेयर के मामले में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. हालांकि बीजेपी को तमिलनाडु में बीजेपी को एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली है.
आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी को फायदा
आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. एनडीए गठबंधन को 21 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज किया है वहीं टीडीपी को 16 सीटों पर सफलता मिली है. जनसेना पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है. वाईएसआरसीपी को 4 सीटों पर जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 11.55 प्रतिशत वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें-: