BJP के कितने सांसद हारे, कांग्रेस के कितने जीते, देखिए लिस्ट

कोटा की बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता ओम बिरला जीत गए हैं. बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से चुनाव जीत गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) जारी है. रुझानों के मुताबिक NDA को 300 से कम सीटें मिलती नजर आ रही है तो वहीं, बीजेपी को 250 से कम सीटें मिलती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के कई सांसदों की हार की ओर हैं.

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 520501 वोटों से लीड कर रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. यह आंकड़े काफी चौंका देने वाले हैं. 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. यूपी के रायबरेली सीट से राहुल गांधी की जीत हुई है. वहीं, वायनाड से भी राहुल गांधी जीत की ओर है. 

कोटा की बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता ओम बिरला जीत गए हैं. बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से 15,759 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करीब 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. चंदौली सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय पीछे हैं. लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी भी पीछे चल रहे हैं. 

वहीं, लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह 18,045 वोट से आगे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर सीट से जीत की ओर अग्रसर हैं. कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनंदगांव से चुनाव हार सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 
नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Lucknow Super Giants ने रोमांचक मुकाबले में Rajasthan Royals को 2 रन से हराया